Exam Cheating Video: परीक्षा में नकल के खेल का वीडियो हुआ वायरल, खिड़कियों पर लटककर करवाई नकल, यहां देखें

By आकाश चौरसिया | Published: March 6, 2024 05:53 PM2024-03-06T17:53:11+5:302024-03-06T18:41:41+5:30

VIDEO: नूंह के एमएसडी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में मंगलवार को फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा संपन्न हुई। जहां, स्कूल के गेट पर लाठी लिए पुलिस का एक जवान भी मुस्तैज नजर आया। लेकिन, असली गेम तो स्कूल के पीछे चल रहा था।

VIDEO game of copying continue in Nuh through windows education officer said this time we fail | Exam Cheating Video: परीक्षा में नकल के खेल का वीडियो हुआ वायरल, खिड़कियों पर लटककर करवाई नकल, यहां देखें

फाइल फोटो

Highlightsहरियाणा के नूंह में एक बार फिर चर्चा के बाजारों में छा गया हैवजह यह रही कि बोर्ड परीक्षा देने गए छात्रों को अन्य लोगों ने मदद कीसामने आ रही है कि ये खेल पहले भी इस क्षेत्र में घट चुका

नई दिल्ली: हरियाणा के नूंह में एक बार फिर चर्चा के बाजारों में छा गया है। इस बार वजह यह रही कि बोर्ड परीक्षा देने गए छात्रों को अन्य लोगों ने मदद की। खबरें ये भी सामने आ रही है कि ये खेल पहले भी इस क्षेत्र में घट चुका है। यह वीडियो बीते मंगलवार का है, जो अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार वायरल हो रहा है।

नूंह के एमएसडी सीनियर सेकेंड्री स्कूल में मंगलवार को फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा संपन्न हुई। जहां, स्कूल के गेट पर लाठी लिए पुलिस का एक जवान भी मुस्तैज नजर आया। लेकिन, असली गेम तो स्कूल के पीछे चल रहा था। यहां स्कूल की खिड़कियों पर दर्जनों लोग लटके हुए नजर आए। बच्चों के फिजिकल एजुकेशन में पास कराने के लिए अभिभावकों ने अपनी फिटनेस का टेस्ट दिया। जान की बाजी लगाकर हर सवाल का जवाब पहुंचाते रहे। 

नूंह के शिक्षा अधिकारी चहल ने कहा कि वीडियो उन्होंने देख ली है। इसके साथ उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट भी मांग ली है। उन्होंने ये भी भरोसा दिलाया कि अगली होने वाली परीक्षा में वो खुद देखने जाएंगे। उन्होंने आगे की परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए और पुख्ता इंतजाम का भरोसा देते हुए कहा कि इस बार प्रशासन की फ्लाइंग स्क्वायड नहीं है, सिर्फ शिक्षा विभाग की ओर से छापेमारी की जा रही है। 

Web Title: VIDEO game of copying continue in Nuh through windows education officer said this time we fail

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे