ठळक मुद्देसब्जी वाले ने कार वाले को पीटा, बीच सड़क चले लात-घूंसे, देखें वायरल वीडियो
Street Fight Video Viral: आपने सड़क पर लड़ाई झगड़े जरूर देखे होंगे, आज एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सब्जी वाले और कार वाले के बीच जमकर लड़ाई हुई है। बताया जा रहा है की सब्जी का ठेला एक कार से टकरा जाता है और गुस्से में कार वाला सब्जी वाले को पीटने के लिए जाता है। मगर सब्जी वाला पहले से कोहनी मोड़े पलट वार कर देता है और लगातार कार वाले पर घूंसो की बारिश कर देता है। 33 सेकंड के वीडियो में यही सीख मिलती है की जोश में होश नहीं खोना चाहिए और लड़ाई-झगड़ा बुरी चीज है, यहां कार वाले को लड़ाई उल्टी पड़ गई और पिट कर वापस आना पड़ा, घटना यूपी के संभल की बताई जा रही है।