लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर चलती बाइक में लगी आग, पुलिस ने बचाई जान, वीडियो वायरल

By नियति शर्मा | Published: April 16, 2019 04:43 PM2019-04-16T16:43:45+5:302019-04-16T16:43:45+5:30

पीसीआर वैन में बैठे पुलिस वालों ने एक जलती हुई बाइक को हाईवे पर देखा। पुलिस ने बाइक वाले को बताने के लिए हूटर भी बजाई पर बाइक चालक आग की बात से अनजान रहा।

UP police saves three life by alerting fire on bike lucknow agra expressway | लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर चलती बाइक में लगी आग, पुलिस ने बचाई जान, वीडियो वायरल

हाईवे पर चलती बाइक में लगी आग (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsयूपी पुलिस ने बाइक पर सवार तीन लोगों की जान बचाईयह वीडियो 2 मिनट 20 सेकंड का है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है

उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो पुलिस के पीसीआर वैन से लिया गया है। इस 2 मिनट 20 सेकेंड के वीडियो में पुलिस एक बाइक सवार का पीछा कर रही है जिसकी बाइक में आग लगी है।
इस बाइक पर दो लोगों के साथ एक बच्चा भी सवार था। हैरान करने वाली बात ये है कि बाइक चालक और उसके परिवार को बाइक में लगी आग के बारे में बिल्कुल भी अंदेशा नहीं हुआ।

दरअसल, पीसीआर वैन में बैठे पुलिस वालों ने एक जलती हुई बाइक को हाईवे पर देखा। पुलिस ने बाइक वाले को बताने के लिए  हूटर भी बजाई पर बाइक चालक और उसका परिवार इस आग की बात से अनजान रहे और तेजी से आगे बढ़ते गये।  इसके बाद मौके की नजाकत देखते हुए पुलिस ने बाइक का पीछा करना शुरू किया और बाइक सवार और उसके परिवार की जान बचाई।

इस वीडियो के वायरल होते ही यूपी पुलिस को कई लोगों ने सराहा। इन अधिकारियों की यूपी पुलिस डीजीपी ने भी प्रशंसा की। यूपी पुलिस डीजीपी ने ट्वीट कर लिखा, 'अधिकारियों ने कार्य के प्रति लगन और अपने आचरण से एक दुर्घटना को टाला है जिसके लिए उनकी जितना सराहना की जाए उतनी कम है।'


Web Title: UP police saves three life by alerting fire on bike lucknow agra expressway

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे