कानपुर में शराबियों के हौसले बुलंद, सोशल डिस्टेंसिंग सिखाने गई पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

By दीप्ती कुमारी | Published: May 22, 2021 12:45 PM2021-05-22T12:45:48+5:302021-05-22T13:39:32+5:30

कानपूर में पुलिस को शराबियों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना सिखाना महंगा पड़ गया । शराबियों को पुलिस की बात अच्छी नहीं लगी और फिर क्या सब मिलकर पुलिस वालों को पीटने लगे ।

up police helpless in front of drunker and liquor smuggler in kanpur video viral | कानपुर में शराबियों के हौसले बुलंद, सोशल डिस्टेंसिंग सिखाने गई पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsकानपूर में शराबियों का आतंक पुलिस को दौड़ा-दौड़कर पीटासोशल डिस्टेंसिंग सिखाने गई थी पुलिस शराब तस्करों का भी बोलबाला , पुलिस को दी अंजाम भुगतने की धमकी

लखनऊ :  कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैज्ञानिकों ने मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार हाथ धोने जैसे तरीकों को अपनाने की सलाह दी है । इस महामारी में पुलिस भी  लोगों से सख्ती के साथ इन नियमों का पालन करवा रही है।

कोरोना काल में मास्क नहीं लगाने पर पुलिस आम लोगों का चालान काट रही है लेकिन ऐसा लगता है की  कानपुर में शराबियों पर पुलिस की एक नहीं चलती है । शराब के ठेके पर शराबियों को सोशल डिस्टेंसिंग सिखाना पुलिस को भारी पड़ गया । शराबियों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा । इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

 दरअसल कानपुर के घाटमपुर इलाके  के श्रीनगर गांव में शराब के ठेके पर मौजूद लोगों को पुलिस ने मास्क नहीं लगाने पर चालान करने की चेतावनी दी  और यह बात शराबियों को अच्छी नहीं लगी ।

उन्होंने मिलकर दरोगा इमरान और सिपाहियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा दिया। आलम यह था कि सिपाही ठेके पर शराबियों को समझाते रहे लेकिन गांव वाले उनको मारते रहे ।

पुलिस से मारपीट की सूचना पर थाने से भारी संख्या में पुलिस फोर्स बुलाई गई, जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका । पुलिस ने इस मामले में गांव के प्रधान के बेटे सहित 50 अज्ञात लोगों पर कई धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है और दो आरोपियों को पकड़कर पूछताछ कर रही है ।

 उत्तर प्रदेश के कानपुर में शराबियों और शराब तस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं पुलिस पर इसका कोई नियंत्रण नहीं है । एक तरफ जहां शराबियों ने पुलिस को सोशल डिस्टेंसिंग सिखाने पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा ।

वहीं दूसरी और शराब तस्कर भी उनसे उलझ गए । इतना ही नहीं शराब तस्कर के परिजनों ने भी पुलिसकर्मियों से दुर्व्यवहार किया । साथ ही शराब की तस्करी करने वाली महिलाओं और लड़कियों ने भी पुलिस वाले को अंजाम भुगतने की धमकी दी।

 

जालौर के मोखातरा गांव में पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ बेबस नजर आई । हाल ऐसा था कि तस्करों को गिरफ्तार करने की जगह पुलिस वाले गाड़ी छोड़ने की बात कह रहे थे । तस्करी करने वाले युवक महिला और लड़कियों पुलिस वालों से उलझ गए। वहीं इस मामले में एसपी ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Web Title: up police helpless in front of drunker and liquor smuggler in kanpur video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे