''मारूंगा जूता-जूता'' ये कहते हुए जब थाने में पुलिस ने सेना के अधिकारी को जड़ा थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: October 18, 2019 02:15 PM2019-10-18T14:15:43+5:302019-10-18T14:15:43+5:30

स्थानीय मीडिया से बात करते हुए  रिटायर्ड जवान ने बताया कि उसका नाम भीमराव है। भीमराव का बेटा करवाचौथ के दिन बाजार आया था। सड़क पर रखी गाड़ी ने इसे सीज कर थाने ले आई थी। जिसको लेकर पूरा विवाद हुआ।

UP mau Policeman retired army official exchange blows video goes viral | ''मारूंगा जूता-जूता'' ये कहते हुए जब थाने में पुलिस ने सेना के अधिकारी को जड़ा थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो

''मारूंगा जूता-जूता'' ये कहते हुए जब थाने में पुलिस ने सेना के अधिकारी को जड़ा थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो

Highlightsइस मामले में पुलिस और रिटायर्ड जवान ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।किसी ने इस पूरे झगड़े का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। जिसके बाद ये वायरल हो गई है। 

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पुलिस और सेना के अधिकारी के एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मऊ जिले के सारहु पुलिस चौकी का है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस वाला शख्स को थप्पड़ मारात दिखाई देता है। उसके बाद सामने वाला शख्स भी दरोगा को थप्पड़ मारता है और फिर दोनों झड़प होती है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दरोगा ने जिस शख्स को थप्पड़ मारा है वो भारतीय सेना का रिटायर्ड जवान है। 

पुलिस वाले का नाम दल प्रताप सिंह बताया जा रहा है। वायरल वीडियो से पता चलता है कि दोनों के बीच में विवाद किसी गाड़ी की चाभी को लेकर हुई है। रिटायर्ड जवान इस बात से गुस्से में था कि उसकी गाड़ी थाने क्यों उठाकर लाई गई है।

स्थानीय मीडिया से बात करते हुए  रिटायर्ड जवान ने बताया कि उसका नाम भीमराव है। भीमराव का बेटा करवाचौथ के दिन बाजार आया था। सड़क पर रखी गाड़ी ने इसे सीज कर थाने ले आई थी। रिटायर्ड जवान ने दावा किया है कि जब उसका बेटा राहुल थाने में गाड़ी के लिए पूछताछ करने गया तो उसके साथ बुरा बर्ताव किया गया था।  

बेटे ने जब रिटायर्ड जवान को ये बात बताई तो वह गुस्से में थाने पहुंचा। जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया। किसी ने इस पूरे झगड़े का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। जिसके बाद ये वायरल हो गई है। 

इस मामले में पुलिस और रिटायर्ड जवान ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि अभी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। 

Web Title: UP mau Policeman retired army official exchange blows video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे