प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट की हैकिंग का क्या PUBG से कोई कनेक्शन है, ट्विटर पर लगी मीम्स की झड़ी

By विनीत कुमार | Published: September 3, 2020 11:09 AM2020-09-03T11:09:58+5:302020-09-03T11:09:58+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्सनल वेबसाइट से जुड़े ट्विटर अकाउंट के हैक होने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। इसमें रिएक्शन बेहद मजेदार हैं।

twitter account linked to PM Narendra Modi personal website hacked social media reaction | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट की हैकिंग का क्या PUBG से कोई कनेक्शन है, ट्विटर पर लगी मीम्स की झड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट की हैकिंग का क्या PUBG से कोई कनेक्शन है, ट्विटर पर लगी मीम्स की झड़ी

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी के पर्सनल वेबसाइट से जुड़ा ट्विटर अकाउंट हैक, सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़कई ट्विटर यूजर्स ने PUBG पर लगाए गए भारत सरकार के बैन से भी इसे जोड़कर देखा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट से जुड़े अकाउंट को हैक किए जाने का मामला सुर्खियों है। ट्विटर पर भी ये मुद्द अलग-अलग हैशटैग से ट्रेंड में आ गया। इसमें #Hacked पर खूब ट्वीट किए। एक दिन पहले ही केंद्र सरकार ने चीन से जुड़े 118 मोबाइल एप पर बैन लगा दिया था। इसमें काफी लोकप्रिय गेम PUBG भी शामिल है। ऐसे में कई यूजर्स अपने मीम्स में PUBG का भी जिक्र कर रहे हैं।

ट्विटर पर किस तरह से मीम्स शेयर किए जा रहे हैं, इसे हम आगे बताएंगे। पहले जानिए कि आखिर अकाउंट हैक का क्या पूरा मुद्दा क्या है। दरअसल, गुरुवार सुबह लोगों की नींद खुली पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट हैक किए जाने की खबर से खुली। ट्विटर ने भी माना कि ऐसा हुआ था लेकिन जल्द ही इसे ठीक कर लिया गया।

ट्विटर के प्रवक्ता ने ईमेल के जरिए दिए गए बयान में कहा, 'हमें इसकी जानकारी है और हमने हैक किए गए अकाउंट को सुरक्षित करने के लिए कदम उठाए हैं। हम सक्रियता से स्थिति की जांच कर रहे हैं। इस वक्त, हमें अन्य किसी अकाउंट के प्रभावित होने की जानकारी नहीं है।'

खबरों के मुताबिक हैकर ने बिटकॉइन का इस्तेमाल कर कोविड-19 के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दान देने का अनुरोध करने संबंधी संदेश इस अकाउंट के जरिए डाले थे। इससे पहले जुलाई में भी जेफ बेजोस, बराक ओबामा, बिल गेट्स आदि के ट्विटर अकाउंट हैक हुए थे।

#Hacked: ट्विटर पर मीम्स की बाढ़

पीएम मोदी के अकाउंट हैक किए जाने को लेकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा, 'सरकार ने साइबर सुरक्षा के लिए PUBG को बैन किया था लेकिन अब मोदी जी का ही ट्विटर अकाउंट हैक हो गया।' 

वहीं, एक और यूजर ने ट्वीट किया- मोदी जी का ट्विटर अकाउंट और वेबसाइट हैक हुआ। इस समय PUBG हैकर्स का रिएक्शन कुछ ऐसा होगा...

एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा कि नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक करने के बाद हैकर्स यही सोच रहे होंगे।

English summary :
Prime Minister Narendra Modi's personal website's Twitter account being hacked, there are many reactions on social media.


Web Title: twitter account linked to PM Narendra Modi personal website hacked social media reaction

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे