ऐसे देखा है कभी! भयंकर तूफान में आसमान में उड़ने लगा सोफा, तुर्की के अंकारा से आया हैरान करने वाला वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 19, 2023 09:11 AM2023-05-19T09:11:53+5:302023-05-19T09:14:26+5:30

तूफान में सोफा उड़ते हुए शायद आपने कभी नहीं देखा होगा। हालांकि, तुर्की के अंकारा से ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Turkey's Ankara storm causes sofa to fly in sku, watch viral video | ऐसे देखा है कभी! भयंकर तूफान में आसमान में उड़ने लगा सोफा, तुर्की के अंकारा से आया हैरान करने वाला वीडियो

आसमान में उड़ने लगा सोफा (फोटो- वीडियो ग्रैब)

अंकारा: तेज आंधी-तूफान में पेड़ गिरने, साइनबोर्ड उखड़ जाने जैसे वाकये तो आपने कभी सुने और देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी तूफान में सोफा उड़ते हुए देखा है? दरअसल ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार वीडियो तुर्की की राजधानी अंकारा का है। यहां आए एक भयंकर तूफान में सोफ आसमान में उड़ने लगा। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें नजर आता है कि उड़ता हुआ सोफा एक दूसरी इमारत से जाकर टकरा जाता है।

इसी वीडियो को गुरु ऑफ नथिंग के नाम से जाने जाने वाले एक ट्विटर हैंडल द्वारा साझा किया गया था। शॉर्ट वीडियो में शुरुआत में एक वस्तु आसमान में उड़ती नजर आ रही है। जैसे ही कैमरा ज़ूम इन करता है, पता चलता है कि यह वास्तव में एक सोफा है। कुछ सेकंड के भीतर, तेज हवाएं सोफे को दूसरी इमारत से टकराने के लिए मजबूर करती हैं। इस घटना में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।

इस वीडियो पर एक यूजर ने कहा, 'कल्पना कीजिए कि आप अपनी खिड़की से बाहर देखते हैं और एक सोफा आपकी ओर उड़ता हुआ आता नजर आता है।' वहीं, एक दूसरे व्यक्ति ने कहा, 'कल्पना कीजिए कि एक फ़्लाइंग काउच...मनुष्य द्वारा मार गिराया जा रहा है।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अलादीन का रीमेक बनाने की जरूरत है जिसमें उसके आने-जाने का साधन बदला हुआ होगा।'
एक यूजर ने कमेंट किया, 'ऐसा केवल तुर्किये में हो सकता है।' एक शख्स ने कहा, 'इस सोफे पर बैठना पसंद करूंगा और कभी लैंड नहीं करूंगा।'

बता दें कि 17 मई को अंकारा में एक तेज तूफान आया था जिसने शहर में बहुत तबाही मचाई। अंकारा मेट्रोपॉलिटन नगर पालिका के मेयर मंसूर यावस ने ट्विटर पर लोगों को तेज हवाओं और बारिश के बारे में सूचित किया था और उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने को कहा था। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, 'मौसम विज्ञान से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, अंकारा में हवा की गति 78 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने की उम्मीद है। मैं आपसे इससे निपटने के लिए तैयार रहने की विनती करता हूं।'

मेयर को जवाब देते हुए एक शख्स ने कहा, 'मैं 50 साल का हूं और मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा तूफान कभी नहीं देखा। हवा ने सारे गटर उठा लिए और अब तेज बारिश हो रही है।'

Web Title: Turkey's Ankara storm causes sofa to fly in sku, watch viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे