Video: डेयरी में दूध से भरे टब में नहाते हुए मजदूर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल!, जानें सच्चाई

By अनुराग आनंद | Published: November 10, 2020 03:02 PM2020-11-10T15:02:22+5:302020-11-10T15:06:41+5:30

वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद किसी भी इंसान का पैकेट बंद दूध को इस्तेमाल करने का मन नहीं होगा।

Trending viral news: Video of laborer bathing in a tub filled with milk in dairy goes viral | Video: डेयरी में दूध से भरे टब में नहाते हुए मजदूर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल!, जानें सच्चाई

वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट (फाइल फोटो)

Highlightsमजदूर जिस डेयरी का कर्मचारी है वह डेयरी तुर्की के कोन्या नाम के जगह पर के केंद्रीय अनातोलियन प्रांत में स्थित है।इस मामले में कंपनी ने सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो व उसके दावे सही नहीं हैं।

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक मजदूर के दूध से भरे टब में बैठकर नहाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मजदूर टब में बैठकर आराम से नहा रहा है। इस वीडियो को साझा करने वाले द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि पैकेट में दूध पैक करने वाली एक कंपनी के मजदूर का वीडियो है।

इंडिया टुडे की मानें तो यह वीडियो अपने देश का नहीं बल्कि तुर्की का है। सोशल मीडिया पर दूध से युवक के नहाने का वीडियो भारत ही नहीं दूसरे देशों में भी खूब वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद किसी भी इंसान का पैकेट बंद दूध को इस्तेमाल करने का मन नहीं होगा।

बता दें कि दूध से भरे टब में स्नान करने वाले मजदूर की पहचान एम्रे सयार के रूप में की गई है। उगुर तुर्गुत नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को सबसे पहले टिकटॉक पर साझा किया था। इस मामले में दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि ये मजदूर जिस डेयरी का कर्मचारी है वह डेयरी तुर्की के कोन्या नाम के जगह पर के केंद्रीय अनातोलियन प्रांत में स्थित है।

वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों के अनुसार डेयरी प्लांट को बंद कर दिया गया और जुर्माना भी कंपनी पर लगाया गया था। लेकिन, इस मामले में कंपनी ने सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो व उसके दावे सही नहीं हैं। इस तरह के गलत वीडियो को साझा करने वाले उगुर तुर्गुत को निकाल दिया गया था। साथ ही कंपनी ने कहा कि एमरे सियार ने दूध में स्नान नहीं किया, बल्कि यह पानी सर्फ का घोल है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी को बदनाम करने के लिए मजदूरों ने ऐसा किया था।

Web Title: Trending viral news: Video of laborer bathing in a tub filled with milk in dairy goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे