Video: इस देश में खून की तरह लाल हो गई नदी, तो डर गए आसपास के लोग, देखें वायरल वीडियो

By अनुराग आनंद | Published: November 9, 2020 02:31 PM2020-11-09T14:31:25+5:302020-11-09T14:34:38+5:30

इस्किटिमका नदी रूस की एक नदी है जिसमें पिछले कुछ दिनों से पानी का रंग खून की तरह दिखने लगा है।

Trending viral News: The river became red like blood in Russia, so people scared, watch viral video | Video: इस देश में खून की तरह लाल हो गई नदी, तो डर गए आसपास के लोग, देखें वायरल वीडियो

खून के रंग में बदला नदी का पानी (सोशल मीडिया फोटो)

Highlightsनदी के पानी के रंग में बदलाव को देखकर आसपास के न सिर्फ आश्चर्यचकित हैं बल्कि आम लोग काफी डरे भी हैं। नदी के पानी का जबसे रंग बदला है तबसे बतख भी पानी में प्रवेश नहीं कर रहा है। 

नई दिल्ली:सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नदी खून के तरह लाल हो गई। नदी के पानी के रंग में अचानक आए इस बदलाव को देखकर आसपास के लोग डर गए हैं।

डेली मेल खबर की मानें तो यह घटना रूस के दक्षिणी हिस्से में घटी है। दरअसल, इस्किटिमका नदी रूस की एक नदी है जिसमें पिछले कुछ दिनों से पानी का रंग खून की तरह दिखने लगा है।

रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि पानी में केमिकल या प्रदूषक मिलने की वजह से पानी का रंग बदल रहा है। नदी के पानी के रंग में बदलाव को देखकर आसपास के न सिर्फ आश्चर्यचकित हैं बल्कि आम लोग काफी डरे भी हैं। 

नदी के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि पानी का जबसे रंग बदला है तबसे बतख भी पानी में प्रवेश नहीं कर रहा है। 

इस मामले में केमेरोवो के उप राज्यपाल आंद्रेई पानोव ने कहा कि शहर की जल निकासी प्रणाली ही दूषित पानी का एक संभावित स्रोत है। 

हालांकि, यह पानी कितना खतरनाक है इस बारे में अभी पता नहीं चला है। रिपोर्ट की मानें तो पश्चिमी रूस में नरो-फोमिंस्क में एक नदी भी रासायन रिलीज होने के बाद लाल हो गई थी।

Web Title: Trending viral News: The river became red like blood in Russia, so people scared, watch viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे