देखें वीडियो: आज से पहले आपने ऐसी आंख नहीं देखी होगी, एक से देखता है शख्स और दूसरे से करता है रौशनी, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: October 28, 2022 04:37 PM2022-10-28T16:37:46+5:302022-10-28T17:05:58+5:30

वीडियो में यह देखा गया है कि शख्स लाइट बंद करके आपनी आंख को दिखा रहा है। उसकी आंख से तेज रौशनी निकल रही है जिसे देख टार्च जैसा लग रहा है।

Titanium Cyborg Eye head lamp Brian Stanley one eye torch light instagram viral video | देखें वीडियो: आज से पहले आपने ऐसी आंख नहीं देखी होगी, एक से देखता है शख्स और दूसरे से करता है रौशनी, जानें पूरा मामला

फोटो सोर्स: Instagram- bsmachinist

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।इस वीडियो में एक शख्स को उसकी आंखों से रौशनी करते हुए देखा गया है। बताया जाता है कि कैंसर के कारण उसने अपनी आंख को एक टर्च लाइट में बदल दिया है।

Viral News: सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स की आंख टार्च की तरह काम कर रहा है। जी हां इस शख्स ने अपने आंख को एक टार्च लाइट में बदल दिया है जिससे काफी रोशनी भी हो रही है। 

इस शख्स का नाम ब्रायन स्टेनली है जिसने एक बीमारी में अपनी एक आंख खो दी थी। इसके बाद उसने अपनी आंख को उपयोगी बनाते हुए इसमें टार्च लगा दिया है। 

क्या दिखा वीडियो में

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे है इस वीडियो में ब्रायन स्टेनली ने अपनी अनोखी आंख दिखाई है। इसके लिए उन्होंने एक डेडिकेटेट वीडियो भी बनाया है जिसमें वह लाइट को बंद करके आपने अनोखी टार्च वाले आंख को दिखाया है। 

वीडियो में यह देखा गया है कि उनकी आंख एक टार्च की तरह जल रहा है और उससे बहुत तेज रौशनी भी आ रही है। ब्रायन स्टेनली ने इस आंख को "skull lamp" कहा है और वीडियो में इसके अलग-अलग क्षमताएं भी दिखाया है। 

इस वीडियो को पोस्ट करने पर ब्रायन ने लिखा, "हेड लैंप के रूप में मेरी टाइटेनियम साइबोर्ग आई की क्षमता पर एक संक्षिप्त प्रदर्शन।"

क्या है पूरा मामला

ब्रायन स्टेनली ने वीडियो में बताया है कि उसकी अपनी एक आंख कैंसर में खो दी थी। इसके बाद उसने अपनी आंख को उपयोग करना चाहा और उन्हें यह आइडिया सूझा था। इसके बाद ब्रायन स्टेनली ने अपनी आंख को खुद से डिजाइन कर उसे टार्च जैसा बना दिया। 

बताया जाता है कि यह टार्च 20 घंटे का बैटरी बैकअप देता है। ब्रायन स्टेनली ने बताया कि वह इस टार्च को दो साल से इस्तेमाल कर रहा है। आपको बता दें कि इस वीडियो के जारी होने के बाद इसे दो मिलियन व्यूज मिल चुके है। 

ब्रायन स्टेनली के इस आंख और कला को देख सोशल मीडिया यूजर्स दंग रह गए और तरह-तरह के कमेंट करने लगे। एक यूजर ने लिखा, "भाई इस हैलोवीन पर टर्मिनेटर को आसानी से रॉक कर सकते हैं।"

Web Title: Titanium Cyborg Eye head lamp Brian Stanley one eye torch light instagram viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे