कोरोना वायरस (Coronavirus) चैलेंज के नाम पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक टिकटॉक सेलिब्रिटी फ्लाइट की टॉयलेट सीट को चाटते हुए दिख रही है। महिला ने इस विडियो को टिकटॉक पर शेयर किया और इसे 'कोरोनावायरस चैलेंज' नाम दिया। इस टिकटॉक सेलिब्रिटी का नाम ईवा लूइस है। जो टिकटॉक पर काफी फेमस है। ईवा ने 15 मार्च को अपने टिकटॉक अकाउंट पर कोरोना वायरस चैलेंज वाला वीडियो पोस्ट किया था।
इस चैलेंज में ईवा लूइस फ्लाइट के वॉशरूम में मौजूद हैं और फोन में टॉयलेट सीट को चाटते हुए वीडियो बना रही हैं। इसके बाद वीडियो पोस्ट कर ईवा लूइस ने अपने फॉलोवर्स को इसे वायरल करने के लिए कहा है। वीडियो पर 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज है। ईवा ने हवाई सफर के दौरान ये वीडियो शूट किया था।
इस वीडियो के सामने आने के बाद ईवा लूइस की जमकर आलोचना भी हो रही है। कई ट्विटर यूजर ने उन्हे अपने दिमाग का इलाज कराने की सलाह दी है। देखें लोगों की प्रतिक्रिया...