VIRAL VIDEO: iPhone के लिए भूख हड़ताल, गरीब मां ने पूरी की बेटे की जिद, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Published: August 19, 2024 03:17 PM2024-08-19T15:17:30+5:302024-08-19T15:17:30+5:30
VIRAL VIDEO: एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़का एप्पल आईफोन खरीदने के लिए मोबाइल शोरूम में आता है, लड़के के हाथ नोटों से भरे होते हैं साथ ही लड़के की मां भी वहां होती है मगर उनके चेहरे से आप अंदाजा लगा सकते हैं की उन्हें बिलकुल भी खुशी नहीं है।
Son Hunger Strike for Iphone: लग्जरी चीजों और महंगे फोन के सभी दीवाने होते हैं ऐसे में एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़का एप्पल आईफोन खरीदने के लिए मोबाइल शोरूम में आता है। लड़के के हाथ नोटों से भरे होते हैं साथ ही लड़के की मां भी वहां होती है मगर उनके चेहरे से आप अंदाजा लगा सकते हैं की उन्हें बिलकुल भी खुशी नहीं है। वीडियो में मां बताती हैं की मैं एक मंदिर के बाहर फूल बेचती हूं और मेरे बेटे ने तीन दिनों से कुछ नहीं खाया है क्योंकि वह लगातार आईफोन मांग रहा है।
This Guy stopped eating food and was demanding iPhone from her mother, His mother finally relented and gave him money to buy iPhone. She sells flowers outside a mandir.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 18, 2024
pic.twitter.com/CS59FAS4Z4
वीडियो में बेटे के चेहरे पर खुशी साफ़ नजर आ रही है, सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा लड़के पर फूट रहा है, कमेंट में जमकर यूजर्स लड़के को भला-बुरा कह रहे हैं और उस मां को सलाम कर रहे हैं जिसने अपनी मेहनत से बेटे की ख्वाहिश पूरी की। लोग कह रहे हैं की लड़के को ये पैसा किसी और अच्छे काम में लगाना चाहिए था जिससे मां की जिंदगी बेहतर होती, यूजर्स मां के संघर्ष और कड़ी मेहनत को सलाम कर रहे हैं।