'बाहुबली हुए कांदाबली': प्याज की कीमत बढ़ने पर सोशल मीडिया पर मीम्स की भरमार, यूजर्स ने कहा-मेरे करण अर्जुन दो किलो प्याज लेकर आएंगे

By स्वाति सिंह | Updated: October 22, 2020 17:49 IST2020-10-22T17:47:14+5:302020-10-22T17:49:10+5:30

प्याज की कीमतें बढ़ने की वजह उत्पादक क्षेत्रों में बारिश होने से आपूर्ति बाधित होना है। विशेषज्ञों और व्यापारियों का मानना ​​है कि दक्षिण और पश्चिमी क्षेत्रों में भारी वर्षा से आपूर्ति बाधित हुई है और इससे खरीफ की फसल की आवक प्रभावित हुई है।

Social media reactions over Onions at Rs 100/kg in Mumbai | 'बाहुबली हुए कांदाबली': प्याज की कीमत बढ़ने पर सोशल मीडिया पर मीम्स की भरमार, यूजर्स ने कहा-मेरे करण अर्जुन दो किलो प्याज लेकर आएंगे

चेन्नई में प्याज का खुदरा भाव 70 से लेकर 90 रुपए प्रति किलो पहुंच गया। 

Highlightsमुंबई में गुरुवार को प्याज के दाम 100 रुपए किलोग्राम के पार पहुंच गए हैं। दिल्ली में एक किलो प्याज की कीमत 70 से 80 रुपए हो गई है।

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गुरुवार को प्याज के दाम 100 रुपए किलोग्राम के पार पहुंच गए हैं। वहीं, दिल्ली में एक किलो प्याज की कीमत 70 से 80 रुपए हो गई है। कोलकाता में भी लगभग यही रेट है। चेन्नई में प्याज का खुदरा भाव 70 से लेकर 90 रुपए प्रति किलो पहुंच गया। 

प्याज की कीमतें बढ़ने की वजह उत्पादक क्षेत्रों में बारिश होने से आपूर्ति बाधित होना है। विशेषज्ञों और व्यापारियों का मानना ​​है कि दक्षिण और पश्चिमी क्षेत्रों में भारी वर्षा से आपूर्ति बाधित हुई है और इससे खरीफ की फसल की आवक प्रभावित हुई है। यह आपूर्ति आने वाले हफ्तों में पूरी तरह से बहाल होने का अनुमान है। इस समय कई मीम वायरल हो गए हैं। एक यूजर ने तो बाहुबली को ही कांदाबली बना डाला है। ऐसे कई मीम इस समय सोशल मीडिया पर सभी को हंसने पर मजबूर कर रहे हैं।

Web Title: Social media reactions over Onions at Rs 100/kg in Mumbai

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे