कट्टरपंथी पचा नहीं सकते, शाहरुख खान की दुआ मांगते वायरल तस्वीर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस

By अनिल शर्मा | Published: February 7, 2022 04:11 PM2022-02-07T16:11:33+5:302022-02-07T16:34:10+5:30

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस ने लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में दुआ मांगते शाहरुख की तस्वीर पर प्रतिक्रिया दी है।  उन्होंने लिखा- "यह भारत की असल विरासत और संस्कृति है। कुछ धार्मिक कट्टरपंथी इसे पचा नहीं सकते।

shah rukh khan at lata mangeshkar funeral offering prayers chandra kumar bose comment | कट्टरपंथी पचा नहीं सकते, शाहरुख खान की दुआ मांगते वायरल तस्वीर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस

कट्टरपंथी पचा नहीं सकते, शाहरुख खान की दुआ मांगते वायरल तस्वीर पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस

Highlightsचंद्र कुमार बोस ने यह टिप्पणी कांग्रेस नेता पवन खेड़ा द्वारा साझा की गई तस्वीर पर कीबोस ने लिखा कि कुछ धार्मिक कट्टरपंथी इसे पचा नहीं सकते

मुंबईः दिग्गज गायिका लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में गए अभिनेता शाहरुख खान की दुआ मांगते और हाथ जोड़े खड़ीं उनकी मैनेजर पूजा ददलानी की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी साझा की जा रही है। इस तस्वीर की लोगों द्वारा अलग-अलग व्याख्याएं की गईं। कइयों ने इसे साझा करते हुए भारत की असल तस्वीर बताया। 

इस बीच नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते चंद्र कुमार बोस ने प्रतिक्रिया दी है।  उन्होंने लिखा- "यह भारत की असल विरासत और संस्कृति है। कुछ धार्मिक कट्टरपंथी इसे पचा नहीं सकते। चंद्र कुमार बोस ने यह टिप्पणी कांग्रेस नेता पवन खेड़ा द्वारा साझा की गई तस्वीर पर की है। 

गौरतलब है किशाहरुख खान ने दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देने के लिए दुआ मांगी और फिर उनके पैर छुए। शाहरुख मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंचे थे जहां उन्होंने दिग्गज गायिका को अंतिम विदाई दी। सामने आए वीडियो और तस्वीरों में शाहरुख शव की परिक्रमा करते और फिर हाथ जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो पर काफी विवाद भी हुआ। कुछ ने इस वीडियो को ये कहते हुए साझा किया कि शाररुख ने लता के पार्थिव शरीर के सामने खड़े होकर थूका। हालांकि कई दिग्गज शाहरुख के बचाव में आए और आलोचना करनेवालों का यह कहते हुए मुंह बंद कर दिया कि शाहरुख ने दुआ की फूंक मारी। 

Web Title: shah rukh khan at lata mangeshkar funeral offering prayers chandra kumar bose comment

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे