मेट्रो को आता देख प्रेमिका संग प्रेमी ने पटरी पर लगाई छलांग, सुसाइड का दिलदहला देने वाला वीडियो देख खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

By अंजली चौहान | Published: June 5, 2023 02:19 PM2023-06-05T14:19:04+5:302023-06-05T14:54:02+5:30

पश्चिम बंगाल के कोलकाता मेट्रो स्टेशन पर कपल के सुसाइड का वीडियो वायरल हो रहा है।

Seeing the metro coming in Kolkata West Bengal the boyfriend along with his girlfriend jumped on the track you will get goosebumps watching the shocking video of the suicide | मेट्रो को आता देख प्रेमिका संग प्रेमी ने पटरी पर लगाई छलांग, सुसाइड का दिलदहला देने वाला वीडियो देख खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे

photo credit: twitter

Highlightsपश्चिम बंगाल के कोलकाता में कपल के सुसाइड का वीडियो वायरल मेट्रो स्टेशन की पटरी पर कूदा कपल घटना शनिवार शाम की है

कोलकाता:पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह भयानक वीडियो एक प्रेमी जोड़े का हैं जो आत्महत्या करने के लिए मेट्रो की पटरी पर कूद गए।

यह डरावना अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो देख हैरान है कि कोई कैसे इस तरह की घटना को अंजाम दे सकता है। 

बताया जा रहा है कि वीडियो कोलकाता मेट्रो के नोआपारा स्टेशन के प्लेटफॉर्म का है। जहां एक शख्स ने ट्रेन आता देख अपनी प्रेमिका को गले से लगा लिया और उसके साथ पटरी पर कूद गया। प्रेमी युगल मेट्रो रेल के आगे कूद कर जान देने की कोशिश कर रहा है। 

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल एक साथ स्टेशन पर चल रहा है। तभी वहां मेट्रो भी रफ्तार से आगे आ रही है जैसे ही मेट्रो आई शख्स अपनी पार्टनर के साथ कूद गया।

एक पल को वीडियो देख लग रहा कि शख्स और महिला दोनों की इस हादसे में मौत हो गई है। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, मेट्रो कर्मचारियों ने कपल को बचा लिया है। 

बता दें कि घटना शनिवार शाम  6.34 बजे हुई, जिससे कोलकाता मेट्रो की उत्तर-दक्षिण लाइन पर सेवा बाधित हुई। आत्महत्या के प्रयास के एक घंटे के भीतर, कवि सुभाष से दक्षिणेश्वर तक पूरे खंड में सेवाएं फिर से शुरू हो गईं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि कपल ने ये आत्महत्या की कोशिश क्यों की। 

Web Title: Seeing the metro coming in Kolkata West Bengal the boyfriend along with his girlfriend jumped on the track you will get goosebumps watching the shocking video of the suicide

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे