सत्ता में आने के बाद भी नहीं थम रहा संजय राउत का शायराना तंज, ट्वीट कर लिखी ये बात

By पल्लवी कुमारी | Published: December 2, 2019 09:10 AM2019-12-02T09:10:38+5:302019-12-02T09:10:38+5:30

 महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 105, कांग्रेस को 44, शिवसेना को 56 और एनसीपी को 54 सीट मिले थे। 

sanjay rauts tweet Those who live in glass houses should not throw stones on bjp goes viral | सत्ता में आने के बाद भी नहीं थम रहा संजय राउत का शायराना तंज, ट्वीट कर लिखी ये बात

सत्ता में आने के बाद भी नहीं थम रहा संजय राउत का शायराना तंज, ट्वीट कर लिखी ये बात

Highlightsसंजय राउत शिवसेना से राज्यसभा सांसद हैं। 57 वर्षीय राउत शिवसेना के प्रवक्ता भी हैं।महाराष्ट्र के पावर गेम में शिवसेना नेता संजय राउत ने आए दिन शायराना अंदाज में ट्वीट कर विपक्षियों को तंज कसा है।

महाराष्ट्र की सिसायी लड़ाई में सोशल मीडिया पर जो नाम सबसे चर्चा में रहा, वह हैं, शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत। तकरीबन एक महीने तक चले महाराष्ट्र के पावर गेम में शिवसेना नेता संजय राउत ने आए दिन शायराना अंदाज में ट्वीट कर विपक्षियों को तंज कसा है। लेकिन संजय राउत का ये अंदाज सत्ता में काबिज होने के बाद भी जारी है। संजय राउत ने आज ( 2 दिसंबर) भी एक शायराना अंदाज में ट्वीट किया। महाराष्ट्र में शिवसेना, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार का गठन हो चुका है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार(29 नवंबर) को दोपहर बाद औपचारिक रूप से अपना कार्यभार संभाला है।  

संजय राउत ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''जिनके घर शीशे के होते होते हैं, वह दूसरों के घर पर पत्थर नहीं फेंका करते।'' 

हालांकि इस ट्वीट के नीचे यूजर ने संजय राउत को ही ट्रोल किया है। एक यूजर का कहना है कि इसलिए शिवसेना ने तो अपना घर ही बदल लिया है।

 महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 105, कांग्रेस को 44, शिवसेना को 56 और एनसीपी को 54 सीट मिले थे। 

Web Title: sanjay rauts tweet Those who live in glass houses should not throw stones on bjp goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे