VIDEO: बेकाबू सांड का आतंक, लाल शर्ट देख भड़क उठा, देखें वायरल वीडियो
By संदीप दाहिमा | Published: November 12, 2024 02:54 PM2024-11-12T14:54:36+5:302024-11-12T14:54:36+5:30
Saand Ke Hamle Ka Video: सोशल मीडिया पर सांड के हमले के कई वीडियो भरे पड़े हैं, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक सांड बाइक एजेंसी में घुस जाता है और वहां खड़े एक शख्स को दौड़ा-दौड़ा कर मारता है।
Bull Atack Viral Video: सोशल मीडिया पर सांड के हमले के कई वीडियो भरे पड़े हैं, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक सांड बाइक एजेंसी में घुस जाता है और वहां खड़े एक शख्स को दौड़ा-दौड़ा कर मारता है। 15 सेकंड के वायरल वीडियो में अचानक लोग भागने लगते हैं, तभी एक सांड भागता हुआ वहां आता है और लाल शर्ट वाले शख्स के पीछे पड़ जाता है। शख्स अपनी जान बचाने के लिए भागता है मगर सांड उसका पीछा नहीं छोड़ता है और उसे उठाकर पटकता है। आखिर में शख्स अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकलता है और वहां खड़े लोग सांड पर पानी फेंकते हैं और डंडे से मारते हैं। वायरल वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है, वीडियो को अब तक 1.6 लाख से जायदा बार देखा गया है।
Bull Attacks on a Guy inside Bike Agency
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 11, 2024
pic.twitter.com/jNdPDDpm3p