जाबांज RPF अधिकारी ने शख्स की जान बचाने के लिए खुद को डाला खतरे में, वीडियो देख लोग कर रहे हैं तारीफ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 7, 2019 03:17 PM2019-12-07T15:17:33+5:302019-12-07T15:17:33+5:30

घटना महाराष्ट्र के ठाणे का है। एक शख्स ट्रैक पार कर प्लेटफॉर्म पर आने की कोशिश करता है। इसी दौरान ट्रैन भी उसकी ओर तेज गति से बढ़ती है। हालांकि, आरपीएफ जवान की मदद से उसकी जान बाल-बाल बच जाती है।

RPF Constable Anil Kr, deployed at Thane Railway Station, risked life to save man who was crossing railway track | जाबांज RPF अधिकारी ने शख्स की जान बचाने के लिए खुद को डाला खतरे में, वीडियो देख लोग कर रहे हैं तारीफ

जान पर खेल कर शख्स को बचाया RPF अधिकारी ने (फोटो-एएनआई)

Highlightsये वीडियो महाराष्ट्र के ठाणे रेलवे स्टेशन का है, लोग कर रहे हैं तारीफआरपीएफ अधिकारी ने अपनी जान खतरे में डाल कर शख्स को बचाया

सोशल मीडिया पर आए दिन आप कोई ना कोई वायरल वीडियो देखते रहते होंगे। इसी तरह सोशल मीडिया पर ठाणे रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो स्टेशन पर लगे सीसीटीवी से लिया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के इस वीडियो क्लिप को अब तक 10 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

दरअसल, एक शख्स ट्रैक पार कर प्लेटफॉर्म पर आने की कोशिश करता है। इसी दौरान ट्रैन भी उसकी ओर तेज गति से बढ़ती है। 

हालांकि, ट्रेन उस शख्स को रौंदे उससे पहले ही RPF का एक अधिकारी ट्रैक पर कूदकर शख्स को बचा लेता है। दिलेरी का ये काम अनिल कुमार नाम के RPF अधिकारी ने किया। अनिल बगैर देरी किए रेल की पटरी पर उतर जाते हैं और कुछ ही सेकेंड में अपनी जान पर खेलकर उसे ऊपरे चढ़ा देते हैं।

इसके बाद खुद भी वहां से भागकर तुरंत ऊपर चढ़ जाते हैं। इस क्लिप को देखने के बाद लोग जमकर ट्वीटर पर अनिल कुमार की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं।

लोग कर रहे हैं खूब तारीफ

वीडियो सामने आने के बाद लोग जमकर इस अधिकारी की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ये भी एक निःस्वार्थता और लगन के साथ काम करने का तरीका है। प्लीज इनके नाम को प्लेटफॉर्म के नोटिस बोर्ड पर लगाई जाए।

Web Title: RPF Constable Anil Kr, deployed at Thane Railway Station, risked life to save man who was crossing railway track

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे