RJD chief Lalu Yadav: बिल्कुल स्वस्थ नजर आ रहे हैं लालू यादव, सड़कों पर निकलकर ले रहे आनंद, लग्जरी गाड़ी से बाहर नहीं निकले, तस्वीर वायरल

By एस पी सिन्हा | Published: September 16, 2023 05:16 PM2023-09-16T17:16:42+5:302023-09-16T17:18:02+5:30

RJD chief Lalu Yadav: शुक्रवार की रात लालू यादव अपने करीबी मित्र शिवानंद तिवारी के साथ एक बार फिर पटना की सड़कों पर घूमने निकल गए।

RJD chief Lalu Yadav looks absolutely healthy enjoying by going out on the streets, picture goes viral bihar patna | RJD chief Lalu Yadav: बिल्कुल स्वस्थ नजर आ रहे हैं लालू यादव, सड़कों पर निकलकर ले रहे आनंद, लग्जरी गाड़ी से बाहर नहीं निकले, तस्वीर वायरल

photo-lokmat

Google NewsNext
Highlights पटना की रौनक का जायजा लिया।लग्जरी गाड़ी से बाहर नहीं निकले।लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद फिलहाल पटना में ही हैं।

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से अपनी सक्रियता बढा दी है। वह अब बिल्कुल स्वस्थ नजर आ रहे हैं और यही वजह है कि हर रोज देर शाम पटना की सड़कों पर नजर आ जाते हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार की रात लालू यादव अपने करीबी मित्र शिवानंद तिवारी के साथ एक बार फिर पटना की सड़कों पर घूमने निकल गए।

इस दौरान उन्होंने पटना की रौनक का जायजा लिया। हालांकि वह अपनी लग्जरी गाड़ी से बाहर नहीं निकले। दरअसल,लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद फिलहाल पटना में ही हैं और वह लगातार अपने रथ पर सवार होकर घूमते फिरते नजर आते हैं। ऐसे में बीते शाम लालू यादव एक बार फिर वो अपने दोस्त शिवानंद तिवारी के साथ पटना के डाकबंगला चौराहा और इनकम टैक्स इलाके में घूमते नजर आए और वहां का नजारा देखा। वहां मौजूद लोगों ने भी उनकी तस्वीरें लीं।

लालू यादव इधर लगातार रथ पर सवार होकर न सिर्फ शहर का हाल-चाल भी ले रहे हैं बल्कि अपनी सरकार में आम लोगों के लिए जा रहे कार्यों की भी जायजा ले रहे हैं। यही वजह है कि,लालू  पिछले दिनों ही वो अपने रथ पर सवार होकर पटना के मरीन ड्राइव को देखने निकले थे। इसी दौरान वह गंगा नदी में स्टीमर पर बैठकर दीदारगंज में बन रहे नए गंगा ब्रिज को देखने भी पहुंचे थे।

इस दौरान अपने छोटे बेटे तेजस्वी के विभाग के तरफ से किये जा रहे कार्य का भी जायजा लिया था। इसी रथ पर सवार होकर ही लालू यादव अपने पैतृक गांव गए थे, उसके बाद हाल के दिनों में ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ सोनपुर के हरिहरनाथ महादेव मंदिर में जाकर दर्शन भी किया था।

एक बार लालू यादव रथ पर सवार होकर शाम में राजद कार्यालय पहुंच गए थे, लेकिन राजद कार्यालय का मुख्य द्वार बंद होने के कारण बाहर से ही उनका रथ वापस लौट गया था। इस तरह लालू यादव लगातार सियासी बैठकों में भी शामिल हो रहे हैं। पटना में लोगों से मिलना सियासी चर्चा करना यह उनकी गतिविधियों में शामिल हो गई है।

Web Title: RJD chief Lalu Yadav looks absolutely healthy enjoying by going out on the streets, picture goes viral bihar patna

ज़रा हटके से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे