कोरोना को भगाने के लिए BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया अनोखा उपाय, कहा- हनुमान चालीसा के पाठ से मिलेगी कोरोना से मुक्ति

By सुमित राय | Published: July 26, 2020 09:16 PM2020-07-26T21:16:37+5:302020-07-26T21:16:37+5:30

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का कहना है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से कोरोना वायरस से मुक्ति मिलेगी, ऐसा हम सबका विश्वास है।

Recite Hanuman Chalisa to eradicate coronavirus, says BJP MP Pragya Thakur | कोरोना को भगाने के लिए BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया अनोखा उपाय, कहा- हनुमान चालीसा के पाठ से मिलेगी कोरोना से मुक्ति

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हनुमान चालीसा के पाठ से कोरोना से मुक्ति मिलेगी। (फाइल फोटो)

Highlightsबीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर का कहना है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से कोरोना से मुक्ति मिलेगी।साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मध्यप्रदेश के भोपाल से सांसद हैं।प्रज्ञा ठाकुर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है और देश में कोविड-19 के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13.85 लाख हो गई है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कोविड-19 को भगाने के लिए अनोखा उपाय बताया है। उनका कहना है कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से कोरोना वायरस से मुक्ति मिलेगी, ऐसा हम सबका विश्वास है।

मध्यप्रदेश के भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा,  "हनुमान चालीसा का पाठ करने से निश्चित रूप से हम दोनों ही प्रकार के लाभ पा सकते हैं और कोरोना से मुक्ति मिलेगी, ऐसा हम सबका विश्वास है।" प्रज्ञा ठाकुर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, "25 जुलाई से  5 अगस्त तक रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करें। उन्होंने कहा कि 4 अगस्त को लॉकडाउन खत्म हो जाएगा, लेकिन इस अनुष्ठान का समापन 5 अगस्त को करेंगे, क्योंकि प्रभु श्री राम की कृपा से अयोध्या में भव्य रामलला के मंदिर का भूमिपूजन है। हम सब 5 अगस्त का दिन दीपावली की तरह मनाएंगे, दीप जलाकर..."

देश में कोरोना वायरस 4.67 लाख एक्टिव केस मौजूद

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 13 लाख 85 हजार 522 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 32 हजार 63 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। भारत में अब तक 8 लाख 85 हजार 576 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं, जबकि 4 लाख 67 हजार 882 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Web Title: Recite Hanuman Chalisa to eradicate coronavirus, says BJP MP Pragya Thakur

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे