राम जन्मभूमि का 'नक्शा' फाड़ते ही मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन पर फूटा लोगों का गुस्सा, बताया ''हिन्दू गद्दार''

By पल्लवी कुमारी | Updated: October 16, 2019 13:22 IST2019-10-16T13:22:29+5:302019-10-16T13:22:29+5:30

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट में तीखी बहस चल रही है। दोनों पक्षों के वकील की दलीलें पेश करने पर सीजेआई नाराज हो गए है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि अगर इसी तरह बहस चली तो हम चुपचाप खड़े होकर जा सकते हैं।

Rajeev Dhavan tears maps of Ram Mandi in Supreme Court drama twitter reacts | राम जन्मभूमि का 'नक्शा' फाड़ते ही मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन पर फूटा लोगों का गुस्सा, बताया ''हिन्दू गद्दार''

तस्वीर स्त्रोत- सोशल मीडिया ट्विटर

Highlightsसोशल मीडिया ट्विटर पर "राजीव धवन" की जमकर आलोचना की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में आज फैसला आ जाएगा।

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट के 40वें दिन आज सुनवाई हो रही है। मामले में सुनवाई के 40वें दिन प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि अब बहुत हो गया, इस मामले में सुनवाई आज (16 अक्टूबर)  ही पूरी होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आज इसका फैसला हो जाएगा। सुनवाई के दौरान बहस इतनी तीखी हुई कि मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने एक किताब में छपा राम मंदिर का नक्शा ही फाड़ दिया। जिसपर सीजेआई नाराज हो गए। इस खबर के बाहर आते ही सोशल मीडिया ट्विटर पर "राजीव धवन" ट्रेंड करने लगा। इस ट्रेंड के साथ लोग राजीव धवन की जमकर आलोचना कर रहे हैं। 

लोगों का कहना है कि जब मुस्लिम पक्ष के लोगों का मानना है कि ये नक्शा काल्पनिक है, तो फिर इससे उनको क्या फर्क पड़ता है और नक्शा फाड़ा ही क्यों गया। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 1810 का नक्शा जिसमें तीन गुम्बद के नीचे राममंदिर लिखा है।

एक यूजर ने कहा, सुप्रीम कोर्ट में राजीव धवन की इस हरकत को क्या कहा जाए?

वहीं कुछ यूजर राजीव धवन को हिन्दू गद्दार कह रहे हैं।


एक यूजर ने लिखा कि राजीव धवन ने ऐसा करके ये और पक्का कर दिया है कि अब राम मंदिर बनना तय है। 

Web Title: Rajeev Dhavan tears maps of Ram Mandi in Supreme Court drama twitter reacts

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे