राजस्थान के इस शख्स को है अजीब बीमारी, महीने में सोता है 25 दिन, नहाना-खाना भी नींद में

By विनीत कुमार | Published: July 14, 2021 02:31 PM2021-07-14T14:31:48+5:302021-07-14T15:03:50+5:30

राजस्थान के नागौर में एक ऐसा शख्स है जो साल के करीब 300 दिन सोता रहता है। पिछले करीब 23 साल से शख्स की बीमारी बढ़ती जा रही है।

Rajasthan Man with rare disorder sleeps for 25 days in a month | राजस्थान के इस शख्स को है अजीब बीमारी, महीने में सोता है 25 दिन, नहाना-खाना भी नींद में

राजस्थान के इस शख्स को है अजीब बीमारी, महीने में सोता है 25 दिन, नहाना-खाना भी नींद में

Highlightsराजस्थान के नागौर के रहने वाले पुरखाराम महीने के 20 से 25 दिन सोते रहते हैंपुरखाराम को 23 साल पहले अपनी बीमारी के बारे में पता चला, एक्सिस हाइपरसोमनिया नाम का है डिसॉर्डरपुरखाराम पहले 15 घंटे तक सोते थे, बाद में सोने का ये सिलसिला कई और घंटे और फिर भी दिन में बदल गया

रामायण की कहानी तो हम सभी ने सुनी है। इसमें रावण के भाई कुंभकरण का भी जिक्र आता है। ऐसा कहते हैं कि कुंभकरण साल में 6 महीने सोता रहता था। हालांकि अगर हम कहें कि आज की दुनिया में भी सोने के मामले में कुंभकरण से मिलता-जुलता एक शख्स मौजूद है तो आप क्या कहेंगे।

राजस्थान के नागौर के रहने वाले पुरखाराम की कहानी कुछ ऐसी ही है। वे हालांकि साल के 6 महीने तो नहीं लेकिन महीने के 20 से 25 दिन सोने में गुजार देते हैं। इनकी उम्र 42 साल है और उन्हें एक्सिस हाइपरसोमनिया नाम की दुर्लभ बीमारी है। यही कारण है कि वे कई बार 25 दिनों तक सोते रह जाते हैं।

आम तौर पर एक इंसान अपनी नींद पूरी करने के लिए 8 से 9 घंटे तक सोता है। वहीं पुरखाराम साल के 300 दिन सोते रहते हैं। उनकी एक छोटी दुकान भी है जिस पर वे महीने के पांच दिन ही बमुश्किल बैठ पाते हैं।

23 साल पहले बीमारी की मिली थी जानकारी

डीएनए वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार पुरखाराम को अपनी बीमारी के बारे में करीब 23 साल पहले जानकारी मिली थी। इसके बाद से उनकी जिंदगी बहुत बदल गई। पुरखाराम बीमारी की शुरुआती दिनों में जब बहुत सोते थे तो परिवार वालों ने मेडिकल मदद लेने का भी प्रयास किया।

पुरखाराम शुरुआती दिनों में 15 घंटे तक सोते थे। बाद में ये समय और बढ़ता गया साल 2015 तक ये कई घंटों से कई दिनों में बदल गया। अब हालात ये हैं कि पुरखाराम को अपनी नींद पूरी करने के लिए 20 से 25 दिनों तक लगातार सोना पड़ता है।

परिवार के लिए समस्य ये भी कि पुरखाराम जब इतने दिनों तक सोते रहते हैं तो अन्य सदस्यों को उन्हें खाना खिलाना और नहालाने जैसे काम भी करने होते हैं। पुरखाराम के अनुसार अत्यधिक सोने के बावजूद उन्हें थकान रहती है और वे ठीक से कोई काम नहीं कर पाते।

Web Title: Rajasthan Man with rare disorder sleeps for 25 days in a month

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे