बिजली कटौती से परेशान राहत इंदौरी ने किया ट्वीट, लोगों ने की एमपी कांग्रेस सरकार की खिंचाई

By रजनीश | Published: June 4, 2019 03:23 PM2019-06-04T15:23:04+5:302019-06-04T15:23:04+5:30

राहत इंदौरी के ट्वीट के बाद प्रदेश कांग्रेस समिति के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा की ओर से जारी बयान में कहा गया, " राज्य के कई हिस्सों में अघोषित बिजली कटौती की सूचनाओं को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है।

rahat indori viral Tweet on power cut in indore | बिजली कटौती से परेशान राहत इंदौरी ने किया ट्वीट, लोगों ने की एमपी कांग्रेस सरकार की खिंचाई

सूबे के कई हिस्सों में बिजली कटौती की शिकायत सोशल मीडिया पर कई दिनों लोग कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश के कई इलाकों में लंबे समय तक बिजली गुल रहती है। इस दौरान मशहूर शायर राहत इंदौरी का दर्द सामने आ गया। रविवार को भी जब घंटों बिजली गुल रही तो राहत इंदौरी ने ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया है। 

इंदौरी ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, "आजकल बिजली जाना आम हो गया है। आज भी पिछले तीन घंटे से बिजली नहीं है। गर्मी है, रमजान भी है। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के दफ्तर में कोई फोन नहीं उठा रहा है। कुछ मदद करें।" 

इंदौर निवासी शायर राहत इंदौरी ने अपने इस ट्वीट में राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ और ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को टैग भी किया। राहत इंदौरी का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इसे हजारों लोगों ने साझा किया है। 

राहत इंदौरी के इस ट्वीट के रिप्लाई में लोगों के एक से बढ़कर एक शायराना अंदाज में कमेंट भी आ रहै हैं। कई लोग राहत इंदौरी को उन्हीं की तरह शायराना अंदाजा में रिप्लाई कर रहे हैं। कई लोग ट्वीट में एमपी की कॉग्रेस सरकार पर तंज कस रहे हैं तो कोई खुद को बेगुनाह बता रहा है..




गौरतलब है कि सूबे के अलग-अलग हिस्सों के लोग अघोषित बिजली कटौती की शिकायत सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से कर रहे हैं। कई लोग इस सिलसिले में अपनी पोस्ट में राज्य सरकार की तीखी आलोचना भी कर रहे हैं। 

इस बीच, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों को कड़े शब्दों में ताकीद की कि वे राज्य में बिजली वितरण व्यवस्था को सुचारू बनाये रखें। प्रदेश कांग्रेस समिति के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा की ओर से जारी बयान में कहा गया, " राज्य के कई हिस्सों में अघोषित बिजली कटौती की सूचनाओं को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है। 

उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि वे बिजली वितरण व्यवस्था में सुधार लायें। अन्यथा कड़ी कार्रवाई के लिये तैयार रहें।" सलूजा ने यह भी बताया कि कमलनाथ ने सूबे की बिजली वितरण व्यवस्था को लेकर मंगलवार को अधिकारियों की आवश्यक बैठक बुलायी है।

Web Title: rahat indori viral Tweet on power cut in indore

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे