Puri Ratna Bhandar Jagannath Temple: 46 साल बाद दूसरी बार खोला गया जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार, आखिर क्या है रहस्य, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 18, 2024 13:02 IST2024-07-18T13:00:44+5:302024-07-18T13:02:14+5:30

Puri Ratna Bhandar Jagannath Temple: पुरी स्थित 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर के प्रतिष्ठित खजाने ‘रत्न भंडार’ (कोषागार) को, उसके कीमती सामान को एक अस्थायी ‘स्ट्रांग रूम’ में स्थानांतरित करने के लिए बृहस्पतिवार को पुन: बार खोला गया।

Puri Ratna Bhandar Jagannath Temple live update opens after 46 years What's inside? second time what is secret? see video | Puri Ratna Bhandar Jagannath Temple: 46 साल बाद दूसरी बार खोला गया जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार, आखिर क्या है रहस्य, देखें वीडियो

photo-ani

HighlightsPuri R atna Bhandar Jagannath Temple: जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र के बहुमूल्य आभूषण रखे हुए हैं।Puri Ratna Bhandar Jagannath Temple:  रत्न भंडार को सुबह नौ बजकर 51 मिनट पर पुनः खोला गया। Puri Ratna Bhandar Jagannath Temple: एक सप्ताह में दूसरी बार है जब कोषागार को खोला गया है।

Puri Ratna Bhandar Jagannath Temple: ओडिशा के पुरी में 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर का खजाना रत्न भंडार 46 साल बाद दूसरी बार (गुरुवार, 18 जुलाई) खोला गया। इससे पहले, 46 साल बाद 14 जुलाई को रत्न भंडार खोला गया था। ओडिशा सरकार द्वारा गठित 11 सदस्यीय समिति के सदस्यों ने अपने प्रतिष्ठित खजाने को फिर से खोलने के लिए जगन्नाथ मंदिर में प्रवेश किया। रत्न भंडार में सदियों से भक्तों और पूर्व राजाओं द्वारा दान किए गए सहोदर देवताओं जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र के बहुमूल्य आभूषण रखे हुए हैं। पुरी स्थित 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर के प्रतिष्ठित खजाने ‘रत्न भंडार’ (कोषागार) को, उसके कीमती सामान को एक अस्थायी ‘स्ट्रांग रूम’ में स्थानांतरित करने के लिए पुन: खोला गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रत्न भंडार को सुबह नौ बजकर 51 मिनट पर पुनः खोला गया। यह एक सप्ताह में दूसरी बार है जब कोषागार को खोला गया है। भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन... भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की पूजा-अर्चना करने के बाद, रत्न भंडार से कीमती सामान को दूसरी जगह रखने के लिए ओडिशा सरकार द्वारा गठित पर्यवेक्षण समिति के सदस्यों ने सुबह करीब नौ बजे मंदिर में प्रवेश किया।

मंदिर में प्रवेश करने से पहले संवाददाताओं से बात करते हुए पर्यवेक्षण समिति के अध्यक्ष एवं उड़ीसा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति विश्वनाथ रथ ने कहा, ‘‘हमने भगवान जगन्नाथ से कोषागार के आंतरिक कक्ष में रखे सभी कीमती सामान को स्थानांतरित करने के लिए आशीर्वाद मांगा।’’ उस दिन कोषागार के बाहरी कक्ष से आभूषण और कीमती सामान को ‘स्ट्रांग रूम’ में स्थानाांतरित किया गया था।

न्यायमूर्ति रथ ने पुरी के राजा एवं गजपति महाराजा दिव्य सिंह देव से भी अनुरोध किया कि वे रत्न भंडार में उपस्थित रहें और वहां से कीमती सामान को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया की निगरानी करें। पुरी के जिलाधिकारी सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने कहा, ‘‘केवल अधिकृत लोगों को पारंपरिक पोशाक के साथ कोषागार में प्रवेश करने की अनुमति है।

यदि कीमती सामानों को स्थानांतरित करने का काम आज पूरा नहीं होता है तो मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार यह आगे जारी रहेगा। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जा रही है।’’ मंदिर प्रशासन ने बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे से मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कीमती सामान को स्थानांतरित करने के दौरान केवल अधिकृत लोगों और कुछ सेवकों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गई है।’’

Web Title: Puri Ratna Bhandar Jagannath Temple live update opens after 46 years What's inside? second time what is secret? see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे