एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए 2 किलोमीटर दौड़ा पुलिसवाला, देखें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

By अनुराग आनंद | Published: November 7, 2020 11:55 AM2020-11-07T11:55:15+5:302020-11-07T12:05:16+5:30

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गंभीर मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस के रास्ता खाली कराने के लिए पुलिसकर्मी ट्रैफिक के बीच करीब 2 किलोमीटर तक दौड़ता है।

Policeman ran 2 km to give way to ambulance in hyderabad, watch viral video on social media | एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए 2 किलोमीटर दौड़ा पुलिसवाला, देखें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

हैदराबाद का वायरल वीडियो (फाइल फोटो)

Highlightsकथित तौर पर एम्बुलेंस सोमवार को एबिड्स से कोटि की यात्रा कर रही थी।ट्रैफिक पुलिस के सिपाही की पहचान जी बबजी के रूप में हुई है। 

नई दिल्ली: इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसवाला एम्बुलेंस के लिए रास्ता खाली कराने का प्रयास कर रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, यह पुलिसवाला व्यस्त सड़क पर 2 किलोमीटर तक पैदल दौड़ता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गंभीर मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस के लिए रास्ता खाली कराने के लिए पुलिसकर्मी ट्रैफिक के बीच दौड़ता रहा और उसके पीछे एम्बुलेंस चलती रही।

कथित तौर पर वायरल यह वीडियो हैदराबाद की है। एम्बुलेंस सोमवार को एबिड्स से कोटि की यात्रा कर रही थी। इस दौरान पुलिसकर्मी ने जब देखा कि एम्बुलेंस काफी स्लो रफ्तार में चल रही तो वहां मौजूद पुलिसवाला वाहन को रास्ता दिलाने के लिए कार्रवाई में जुट गया। ट्रैफिक पुलिस के सिपाही की पहचान जी बबजी के रूप में हुई है। 

बाद में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) अनिल कुमार ने वीडियो ट्वीट किया और क्लिप साझा करते हुए बबजी की प्रशंसा की। उन्होंने लिखा कि हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर बबजी एम्बुलेंस के लिए रास्ते साफ करने के लिए दौड़े, वेल डन। हैदराबाद ट्रैफिक पुलिस हमेशा लोगों के लिए है।

इसके अलावा, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा कि आपकी मदद के लिए #Khaakhi मीलों दौड़ जाएगी, पर कभी थमेगी नहीं।

Web Title: Policeman ran 2 km to give way to ambulance in hyderabad, watch viral video on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे