महिला ने की पैर छूने की कोशिश तो खुद सम्मान में झुक गए पीएम मोदी, मंत्री ने वीडियो शेयर कर कहा- 'मोदी जो कहते हैं, आचरण में भी उतारते हैं'

By पल्लवी कुमारी | Published: January 3, 2020 09:58 AM2020-01-03T09:58:13+5:302020-01-03T09:58:13+5:30

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर अपलोड करते हुए लिखा है, "हर मां और बेटी का सम्मान!'' पीएम मोदी 2 जनवरी और 3 जनवरी को कर्नाटक दौरे पर हैं।

PM Modi Touches Feet Of Woman Who Received Award In Karnataka video share Harsh Vardhan | महिला ने की पैर छूने की कोशिश तो खुद सम्मान में झुक गए पीएम मोदी, मंत्री ने वीडियो शेयर कर कहा- 'मोदी जो कहते हैं, आचरण में भी उतारते हैं'

महिला ने की पैर छूने की कोशिश तो खुद सम्मान में झुक गए पीएम मोदी, मंत्री ने वीडियो शेयर कर कहा- 'मोदी जो कहते हैं, आचरण में भी उतारते हैं'

Highlightsपीएम मोदी जिस महिला के सम्मान में झुके थे उस महिला का नाम कंचन वर्मा है।कंचन वर्मा को तुमकुर में कृषि कर्मण अवार्ड के दौरान पीएम मोदी ने सम्मानित किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जनवरी को दो दिवसीय कर्नाटक दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी ने यहां कई कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसी दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो तुमकुर में कृषि कर्मण अवार्ड के दौरान का है। मंच पर एक-एक कर देश के तमाम राज्यों के उन किसानों को सम्मानित किया जा रहा था जिन्होंने अपने इलाके में बेहतर और सराहनीय काम किया है। इसी दौरान मंच पर पहुंची एक महिला को अवॉर्ड देने के बाद पीएम आगे बढ़कर उसके पैरों में झुक गए जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। असल में पहले महिला ने अवार्ड लेने के बाद खुद पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की थी लेकिन पीएम मोदी ने उसे रोका और खुद उसके आगे अपना सिर झुका लिया। इस वाक्या का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर अपलोड करते हुए लिखा है, "हर मां और बेटी का सम्मान! बेंगलुरु में जब एक महिला ने मोदी जी का चरण स्पर्श करना चाहा, तो उन्होंने न सिर्फ उसे ससम्मान रोका, बल्कि वे खुद महिला के चरण में झुक गए। यह वीडियो यह बताने के लिए काफी है कि मोदी जी जो कहते हैं उसे अपने आचरण में उतारते भी हैं।"

पीएम मोदी जिस महिला के सम्मान में झुके थे उस महिला का नाम कंचन वर्मा है। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कार्यक्रम के दौरान अवॉर्ड पाने वाली कंचन वर्मा ने पहले पीएम का अभिवादन किया जिसका पीएम ने हाथ जोड़कर जवाब दिया था। उसके फौरन बाद कंचन ने पीएम के पैर छूने की कोशिश की थी लेकिन पीएम मोदी ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया और खुद उनके पैरों की ओर झुक गए। 

Web Title: PM Modi Touches Feet Of Woman Who Received Award In Karnataka video share Harsh Vardhan

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे