अमित शाह की पोती को यूं गोद में खिलाते दिखे पीएम मोदी, तस्वीरें हुई वायरल 

By पल्लवी कुमारी | Published: April 23, 2019 02:52 PM2019-04-23T14:52:15+5:302019-04-23T14:52:15+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: गांधीनगर से बीजेपी की ओर से अमित शाह इस बार मैदान में हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा लाल कृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली और अमित शाह ने अहमदाबाद में अपना वोट डाले हैं।

PM Modi plays with Amit Shah's granddaughter votes in Gujarat ls polls 2019 | अमित शाह की पोती को यूं गोद में खिलाते दिखे पीएम मोदी, तस्वीरें हुई वायरल 

अमित शाह की पोती को यूं गोद में खिलाते दिखे पीएम मोदी, तस्वीरें हुई वायरल 

Highlightsलोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 16 राज्यों के 117 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।गुजरात के सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए वोट 23 अप्रैल को डाले जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में मंगलवार (23 अप्रैल) को गुजरात के अहमदाबाद में अपना वोट डाला। पीएम मोदी सुबह करीब 8.30 बजे गांधीनगर के रानिप स्थित पोलिंग बूथ पर खुली जीप में पहुंचे और वोट किया। इस दौरान पोलिंग बूथ के अंदर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। लेकिन इसी बीच पीएम मोदी की एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 

इन तस्वीरों में पीएम मोदी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की पोती को गोद में खिलाते दिख रहे हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी तस्वीर में विक्ट्री का साइन बनाते दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है।



 

वोट से पहले पीएम मोदी ने लिया मां का आशीर्वाद

इससे पहले पीएम मोदी ने गांधीनगर स्थित घर जाकर अपनी मां हीराबेन से मुलाकात की। मां ने मुलाकात के दौरान पीएम मोदी को मिठाई खिलाई और उन्हें तिलक लगाया। साथ ही हीराबेन ने लाल रंग की शॉल भी पीएम मोदी को भेंट की। मां से मुलाकात के बाद पीएम मोदी घर से बाहर आए और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। 

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 16 राज्यों के 117 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसमें गुजरात के सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए वोट आज डाले जाने हैं। इसमें गुजरात और केरल की सभी सीटें शामिल हैं। सात चरणों में से सबसे बड़े इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हैं। इस चरण में जिन 14 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों की 116 सीटों में मतदान है।


मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मेरा यह सौभाग्य है कि मुझे भी अपना कर्तव्य निभाने का मौका अपने शहर में मिला। जैसे कुंभ के मेले में स्नान करके एक पवित्रता का आनंद आता है, वैसा ही लोकतंत्र में मतदान करने मैं पवित्रता की अनूभुति कर रहा हूं। मैं देश के सभी भाईयों-बहनों से आग्रह करूंगा कि पूरे उमंग, उत्साह और उत्सव के रूप में मतदान करें।'

Web Title: PM Modi plays with Amit Shah's granddaughter votes in Gujarat ls polls 2019



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Gujarat Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/gujarat.