VIRAL VIDEO: पीएम मोदी ने बजाया नगाड़ा, माता जगदंबा मंदिर में लगाई हाजिरी
By संदीप दाहिमा | Published: October 5, 2024 08:44 PM2024-10-05T20:44:48+5:302024-10-05T20:44:48+5:30
PM Modi Playing Drum Video Viral: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम में पारंपरिक वाद्य यंत्र ‘नगाड़ा’ बजाया और कहा कि महान बंजारा संस्कृति में इसका विशेष स्थान है। महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री सुबह नांदेड़ हवाई अड्डे पहुंचे और हेलीकॉप्टर से वाशिम के लिए रवाना हुए।
PM Modi Playing Drum Video Viral: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम में पारंपरिक वाद्य यंत्र ‘नगाड़ा’ बजाया और कहा कि महान बंजारा संस्कृति में इसका विशेष स्थान है। महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री सुबह नांदेड़ हवाई अड्डे पहुंचे और हेलीकॉप्टर से वाशिम के लिए रवाना हुए। वाशिम में उन्होंने पोहरादेवी स्थित जगदंबा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा बाद में संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधियों पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट में कहा, “वाशिम में मैंने नगाड़े पर हाथ आजमाया, जिसका महान बंजारा संस्कृति में विशेष स्थान है। हमारी सरकार आने वाले समय में इस संस्कृति को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।” उन्होंने चार मंजिला बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन करते हुए नगाड़ा बजाया। संग्रहालय में समुदाय की विरासत को दर्शाती 13 दीर्घाएं हैं।
वाशिममध्ये असताना महान बंजारा संस्कृतीत विशेष महत्व असलेला नंगारा वाजवण्याचा प्रयत्न केला. येणार्या काळात ही संस्कृती अधिकाधिक लोकप्रिय व्हावी यासाठी आमचे सरकार शक्य ते सर्व प्रयत्न करेल. pic.twitter.com/O32yRR1K3B
— Narendra Modi (@narendramodi) October 5, 2024