'रेपिस्ट को बेल मिलेगा तो बेटियां ऐसे ही जलेंगी', उन्नाव रेप पीड़िता को जलाने पर फूटा लोगों का गुस्सा, CM योगी के इस्तीफे की उठी मांग

By पल्लवी कुमारी | Published: December 5, 2019 01:21 PM2019-12-05T13:21:11+5:302019-12-05T13:21:11+5:30

उन्नाव में आग के हवाले की गई बलात्कार पीड़िता को लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने बताया है कि वह 90 फीसदी तक जल गई है और उसकी हालात बहुत गंभीर है।

People criticize govt on social media burning the Unnao rape victim demand cm yogi Resignation | 'रेपिस्ट को बेल मिलेगा तो बेटियां ऐसे ही जलेंगी', उन्नाव रेप पीड़िता को जलाने पर फूटा लोगों का गुस्सा, CM योगी के इस्तीफे की उठी मांग

'रेपिस्ट को बेल मिलेगा तो बेटियां ऐसे ही जलेंगी', उन्नाव रेप पीड़िता को जलाने पर फूटा लोगों का गुस्सा, CM योगी के इस्तीफे की उठी मांग

Highlightsरिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने मार्च 2019 में रेप का आरोप दर्ज करवाया था और छह महीने के बाद दोनों आरोपियों को बेल मिल गई थी।घटना के वक्‍त पीड़िता अपने मुकदमे की पैरवी की खातिर रायबरेली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बैसवारा स्‍टेशन जा रही थी, तभी हादसा हुआ।

यूपी के उन्नाव जिले में एक बलात्कार पीड़िता (20) को गुरुवार तड़के पांच लोगों ने जिंदा जलाने की कोशिश की। पीड़िता 90 फीसदी तक जल गई है और उसकी हालात बहुत गंभीर है। पीड़िता को लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसके बचने की उम्मीद कम बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों में बहुत आक्रोश है। रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता ने मार्च 2019 में रेप का आरोप दर्ज करवाया था और छह महीने के बाद दोनों आरोपियों को बेल मिल गई थी। इस बात को लेकर ट्विटर पर लोग ज्यादा प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ट्विटर पर हैशटैग #Unnao ट्रेंड कर रहा है। 

कई यूजर का कहना है कि अगर रेपिस्टों को बेल ना दी होती तो आज पीड़िता जिंदगी और मौत के बीच झूल नहीं रही होती। वहीं कई लोग ट्विटर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। तो कुछ लोग यूपी पुलिस को लापरवाही के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। 

उन्नाव की घटना को लेकर प्रियंका ने शाह, योगी पर निशाना साधा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बलात्कार पीड़िता को कथित तौर पर जिंदा जलाने के प्रयास की घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह एवं राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘‘दोनों ने साफ-साफ झूठ बोला कि उप्र में कानून-व्यवस्था दुरुस्त हो चुकी है।’’

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘कल देश के गृह मंत्री और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने साफ-साफ झूठ बोला कि राज्य की क़ानून व्यवस्था दुरुस्त हो चुकी है। ’’ प्रियंका ने कहा, ‘‘हर रोज ऐसी घटनाओं को देखकर मन में रोष होता है। भाजपा नेताओं को भी अब फर्जी प्रचार से बाहर निकलना चाहिए।’’

कोर्ट जाते वक्त पीड़िता को पांच लोगों ने मिलकर जलाया

उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में बलात्कार की एक पीड़िता को पांच लोगों ने कथित तौर पर जिंदा जलाने की कोशिश की। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना के वक्‍त पीड़िता अपने मुकदमे की पैरवी की खातिर रायबरेली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बैसवारा स्‍टेशन जा रही थी तभी गौरा मोड़, बिहार मौरांवा मार्ग पर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया।

पीड़िता की हालत पर डॉक्टरों का क्या कहना है? 

उन्नाव में आग के हवाले की गई बलात्कार पीड़िता को लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टरों ने बताया है कि वह 90 फीसदी तक जल गई है और उसकी हालात बहुत गंभीर है। सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (एमएस) डॉ आशुतोष दुबे ने 'भाषा' को बताया कि ''पीड़िता को 90 फीसदी जली अवस्था में सुबह करीब सवा दस बजे अस्पताल लाया गया। उसे तुरंत बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां डाक्टरों की एक टीम निरंतर उसकी निगरानी कर रही है। उसकी हालत बहुत ही गंभीर है। अभी कुछ भी कहना मुश्किल है।''

उनसे जब पूछा गया कि पीड़िता को क्या किसी अन्य बड़े अस्पताल में लखनऊ या बाहर भेजे जाने की संभावना है तो उन्होंने कहा कि इस बारे में मैं कुछ नही कह सकता हूं। हमारी डाक्टरों की टीम बेहतर इलाज प्रबंधन में लगी है । दुबे ने बताया कि पहली नजर में पीड़िता को देखने में लगता है कि उसे किसी ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया गया है, बाकी यह जांच का विषय है। 

हैदराबाद गैंगरेप पीड़िता को भी आरोपियों ने जलाकर मारा

27 नवंबर की रात हैदराबाद की 26 वर्षीय महिला डॉक्टर का गैंगरेप और हत्या कर जला दिया गया था। 28 नवंबर की सुबह हाईवे-44 के एक ब्रिज के नीचे पीड़िता की लाश मिली थी। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की जा रही है। (पीटीआई इनपुट के साथ) 

Web Title: People criticize govt on social media burning the Unnao rape victim demand cm yogi Resignation

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे