पाकिस्तान: निवेशक समिट में बुलाई गईं बेली डांसर का वीडियो हुआ वायरल, ट्विटर पर यूजर्स ने लगाई लताड़

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 9, 2019 12:28 PM2019-09-09T12:28:36+5:302019-09-09T13:15:32+5:30

पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। वह अपनी आर्थिक हालत सुधारने के लिए अपने सहयोगी देशों से लगातार मदद मांग रहा है। वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में चीजों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं।

Pakistani Belly dance video goes viral Pak investment summit Belly dancer | पाकिस्तान: निवेशक समिट में बुलाई गईं बेली डांसर का वीडियो हुआ वायरल, ट्विटर पर यूजर्स ने लगाई लताड़

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlights एक यूजर ने कहा कि पाकिस्तान बिल्कुल अलग हटकर सोचता है। भैंस बेचने से लेकर बेली डांस तक।एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि एक तरफ भारत जहां चंद्रयान-2 लांच कर रहा है, वहां पाकिस्तान निवेशकों को लुभाने के लिए बेली डांस करवा रहा है।<

पाकिस्तान सरहद चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने इनवेस्टमेंट समिट का आयोजन किया था। जिसमें समिट के इनवेस्टर्स ने मनोरंजन के लिए बेली डांसरों को बुलाया था। निवेशकों को लुभाने के लिए पाकिस्तान ने बेली डांसरों को बुलाया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की आलोचना कर रहे हैं।पाकिस्तान पिछले कई महीनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। 

वीडियो को पाकिस्तान की पत्रकार गुल बुखारी ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इस समिट का आयोजन 4 से 8 सितंबर को अजरबैजान के बाकू में किया गया था। पाकिस्तान की पत्रकार गुल बुखारी के वीडियो शेयर करने के बाद पाकिस्तान की और भी ज्यादा आलोचना की जा रही है।

सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि पाकिस्तान से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है।

वायरल वीडियो में डांसर बेली डांस करते दिख रही हैं। एक शख्स डांसर की तस्वीर लेते दिख रहा है। पाकिस्तान की कुछ स्थानीय मीडिया वेबसाइट ने इसे 'नया पाकिस्तान' बताया है।

एक यूजर ने कहा है, 'पाकिस्तान अपनी खस्ताहाल अर्थव्यवस्था को बेली डांसर से मजबूत करना चाहता है। इसके बाद क्या होगा...?'

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि एक तरफ भारत जहां चंद्रयान-2 लांच कर रहा है, वहां पाकिस्तान निवेशकों को लुभाने के लिए बेली डांस करवा रहा है।

 एक यूजर ने कहा कि पाकिस्तान बिल्कुल अलग हटकर सोचता है। भैंस बेचने से लेकर बेली डांस तक।

50 प्रतिशत से अधिक परिवारों के पास दो वक्त की रोटी नहीं: रिपोर्ट में दावा 

पाकिस्तान को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी। जिसमें दावा किया गया था कि पाकिस्तान में आधे से अधिक परिवार गरीबी के कारण दो वक्त की रोटी का जुगाड़ नहीं कर पा रहे हैं। इससे बड़ी संख्या में बच्चे कुपोषण का शिकार हो रहे हैं। एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार राष्ट्रीय पोषण सर्वेक्षण, 2018 के अनुसार पाकिस्तान में आधे से अधिक इतने गरीब परिवार हैं कि वे दिन में दो बार खाना तक नहीं खा सकते। इससे देश में कुपोषण देखने को मिल रहा है। वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में चीजों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपया 30 प्रतिशत तक टूट गया है और मुद्रास्फीति की दर करीब 9 प्रतिशत पर है। 

Web Title: Pakistani Belly dance video goes viral Pak investment summit Belly dancer

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे