'गारलिक का मतलब अदरक' बताकर ट्विटर पर ट्रोल हुए पाकिस्तान के सूचना मंत्री, देखें वीडियो

By रुस्तम राणा | Published: November 27, 2021 11:34 AM2021-11-27T11:34:50+5:302021-11-27T11:48:34+5:30

पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद खान महंगाई पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उस दौरान पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने कहा कि गारलिक का मतलब अदरक होता है।

pakistan information minister fawad chaudhry garlic is adrak Watch this viral video | 'गारलिक का मतलब अदरक' बताकर ट्विटर पर ट्रोल हुए पाकिस्तान के सूचना मंत्री, देखें वीडियो

फवाद चौधरी, पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री

काला अक्षर भैंस बराबर, ये कहावत आपने सुनी होगी। हाल में इस कहावत को चरितार्थ किया है पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद खान ने। हालांकि सवाल इस बात का नहीं है कि वे पढ़े लिखे हैं या नहीं, सवाल उनकी अंग्रेजी में जानकारी के अभाव का है। दरअसल सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे गारलिक का मतलब अदरक बता रहे हैं। उनके इस ज्ञान पर सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर क्लास ले रहे हैं। 

दरअसल, ये वाक्या उस दौरान का है जब पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद खान महंगाई पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उस दौरान पाकिस्तान के सूचना मंत्री ने कहा कि गारलिक का मतलब अदरक होता है। हालांकि इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे पत्रकारों से पहले इसका मतलब भी पूछा, जहां उन्होंने मंत्री जी को गारलिक का मतलब लहसुन भी बताया, लेकिन फवाद साहब कहां मानने वाले थे। 

उन्होंने सॉरी कहते हुए गारलिक का मतलब अदरक ही बता डाला। इस पर एक यूजर ने उनका वीडियो शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा है- 'गारलिक अदरक होता है'  सूचना मंत्री फवाद चौधरी। व्यक्ति प्रतिदिन कुछ न कुछ नया सीखता है।

 

अब कोई सूचना मंत्री का ज्ञानवर्धन करे भी तो कैसे करे, कि गारलिक का असली मतलब लहसुन ही होता है। जबकि जिंजर को अदरक कहते हैं। क्योंकि वे मान तो रहे नहीं है। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा है, 'अदरक तो ये खुद लग रहा है'।

हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोग मंत्री फवाद खान के बचाव में भी आए हैं। कुछ यूजर ने यह माना है कि यह केवल मानवीय त्रुटि है। 

Web Title: pakistan information minister fawad chaudhry garlic is adrak Watch this viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे