अमेरिका में मालिक ने अपने पालतू कुत्ते के लिए छोड़ी करीब 36 करोड़ रुपये की संपत्ति

By अनुराग आनंद | Published: February 13, 2021 07:26 AM2021-02-13T07:26:00+5:302021-02-13T07:30:33+5:30

मार्था बर्टन ने बताया कि डोरिस ने अपनी वसीयत में ‘लुलू’ की देखरेख के लिए पैसे न्यास में जमा करने एवं उसकी देखरेख करने के लिए हर महीने उसमें से राशि देने की इच्छा जताई है।

Owner left assets worth about Rs 36 crore in the US for his pet dog | अमेरिका में मालिक ने अपने पालतू कुत्ते के लिए छोड़ी करीब 36 करोड़ रुपये की संपत्ति

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsकुत्ते लुलू के मालिक बिल डोरिस सफल कारोबारी थे।पिछले साल लुलू के मालिक की मौत हो गई थी।इसके बाद उनकी सारी संपत्ति कुत्ते के नाम हो गई।

नैशविले:अमेरिका के नैशविले निवासी एक व्यक्ति ने बॉर्डर कोली नस्ल के अपने पालतू कुत्ते ‘लुलू’ के लिए 50 लाख डॉलर (करीब 36 करोड़ रुपये) की संपत्ति छोड़ी है। डब्ल्यूटीवीएफ-टीवी की खबर के मुताबिक ‘लुलू’ की देखरेख करने वाली मार्था बर्टन ने बताया कि कुत्ते के मालिक बिल डोरिस सफल कारोबारी थे और पिछले साल उनकी मौत हो गई थी।

बर्टन ने बताया कि डोरिस ने अपनी वसीयत में ‘लुलू’ की देखरेख के लिए पैसे न्यास में जमा करने एवं उसकी देखरेख करने के लिए हर महीने उसमें से राशि देने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि वह कुत्ते को बहुत प्यार करते थे। बर्टन ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि इतनी बड़ी राशि कभी ‘लुलू’ की देखभाल पर खर्च हो भी सकेगी या नहीं।  

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भी शख्स ने कुत्ते के नाम कर दी थी आधी संपत्ति

बता दें कि मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में भी ऐसा वाकया हुआ था, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था। दरअसल यहां पर अक्षय कुमार की फिल्म 'एंटरटेनमेंट' असल जिंदगी में दोहराया गया था। फिल्म में जहां घर का मालिक अपनी सारी जायदाद कुत्ते के नाम कर देता है। ऐसी ही घटना छिंदवाड़ा से सामने आई थी। यहां बारीबड़ा गांव के एक किसान ने भी अपनी आधी जायदाद अपने बेटे की जगह अपने कुत्ते के नाम कर दी थी।

पूरा मामला छिंदवाड़ा के चौरई ब्लॉक के बारी बड़ा गांव का है। यहां रहने वाले 50 वर्षीय किसान ओम वर्मा ने दो शादियां की हैं। पहली शादी से उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। दूसरी शादी से दो बेटियां हैं। ओम वर्मा ने संपत्ति का आधा हिस्सा अपनी दूसरी पत्नी के नाम किया है। बाकी आधा हिस्सा उसने अपने वफादार कुत्ते के नाम  कर दिया है। यह घटना दिसंबर 2020 यानी करीब डेढ़ माह पहले का है।

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Owner left assets worth about Rs 36 crore in the US for his pet dog

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे