दिल्ली चुनाव से पहले ट्विटर पर ट्रेंड हुआ NOTA, जानें क्या होता है नोटा, आप कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 4, 2020 10:52 AM2020-02-04T10:52:40+5:302020-02-04T11:17:44+5:30

वोटों की गिनती के समय नोटा में डाले गए वोट को भी चुनाव आयोग गिनता है.

NOTA trended on Twitter before Delhi elections, know what is NOTA, how you can use | दिल्ली चुनाव से पहले ट्विटर पर ट्रेंड हुआ NOTA, जानें क्या होता है नोटा, आप कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

नोटा (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव 2013 में पहली बार नोटा का इस्तेमाल हुआ था.कई बार नोटा में पड़े मत ने प्रत्याशियों के हार-जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। दिल्ली में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। इस बीच ट्विटर पर NOTA ट्रेंड हो रहा है। नोटा को लेकर अब तक हजारों लोग ट्वीट कर चुके हैं। आइये जानते हैं सबसे पहले नोटा है क्या

भारत जैसे बड़े देश में केंद्र और राज्य के चुनाव अलग अलग होते हैं। ऐसे में हर साल कोई-कोई चुनाव लगा रहता है। इस महीने जहां दिल्ली में चुनाव है वहीं अक्टूबर-नवंबर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। कई लोगों को चुनावों में उलझन होती है कि इस बार वोट किस पार्टी या प्रत्याशी को दिया जाए। कुछ लोग यहां तक तय कर लेते हैं कि इस बार किसी को वोट ही नहीं देना है। अगर कोई मतदाना किसी प्रत्याशी को वोट नहीं देने का फैसला करता है कि तो चुनाव आयोग ने एक व्यवस्था बनाई है। इसके जरिए चुनाव आयोग यह दर्ज करता है कि इस बार कितने फीसदी लोगों ने वोट देना उचित नहीं समझा।

इसके लिए चुनाव आयोग ने नोटा मतलब नान ऑफ द एवब का विकल्प दिया है। यानी इनमें से कोई नहीं है। अब मतदाताओं के पास एक विकल्प NOTA के तौर पर है। इसे दबाने का मतलब है कि मतदाता को कोई भी उम्मीदवार या दल पसंद नहीं है।  ईवीम मशीन में  NONE OF THE ABOVE यानी NOTA का बटन गुलाबी रंग का होता है।

English summary :
Election Commission has given the option of nota which means none of the avb. Now voters have a choice as NOTA. Suppressing it means that the voter does not like any candidate or party. In this case he/she ue nota. In the evm machine nota can be find by pink color.


Web Title: NOTA trended on Twitter before Delhi elections, know what is NOTA, how you can use

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे