New Year 2023: लो जी आ गया डेटा, नए साल पर लाखों लोगों ने बिरयानी और पिज्जा का सबसे ज्यादा ऑर्डर किया, हैदराबादी, लखनवी और कोलकाता बिरयानी आगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 2, 2023 07:22 PM2023-01-02T19:22:01+5:302023-01-02T19:23:32+5:30

New Year 2023: ट्विटर पर किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार हैदराबादी बिरयानी के लिए 75.4 प्रतिशत ऑर्डर आए।

New Year Eve 2022-23 Swiggy delivers 3-50 lakh biryanis over 2-5 lakh pizzas Lo ji aa gaya data ordered Hyderabadi, Lucknowi and Kolkata Biryani | New Year 2023: लो जी आ गया डेटा, नए साल पर लाखों लोगों ने बिरयानी और पिज्जा का सबसे ज्यादा ऑर्डर किया, हैदराबादी, लखनवी और कोलकाता बिरयानी आगे

3.50 लाख ऑर्डर के साथ सबसे ज्यादा बिरयानी पहुंचाई गई।

Highlightsनए साल की पूर्व-संध्या पर प्रति मिनट औसतन दो बिरयानी की आपूर्ति की।लखनवी बिरयानी के 14.2 प्रतिशत और कोलकाता बिरयानी के 10.4 प्रतिशत ऑर्डर आए। 3.50 लाख ऑर्डर के साथ सबसे ज्यादा बिरयानी पहुंचाई गई।

हैदराबादः खानपान के सामान की आपूर्ति करने वाले मंच स्विगी ने नए साल की पूर्व-संध्या पर शनिवार को देश भर में 3.50 लाख बिरयानी और 2.5 लाख से अधिक पिज्जा के ऑर्डर पहुंचाए। कंपनी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। स्विगी ने यह भी कहा कि ट्विटर पर किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार हैदराबादी बिरयानी के लिए 75.4 प्रतिशत ऑर्डर आए।

उसके बाद लखनवी बिरयानी के 14.2 प्रतिशत और कोलकाता बिरयानी के 10.4 प्रतिशत ऑर्डर आए। सूत्रों ने कहा, ''इस दिन 3.50 लाख ऑर्डर के साथ सबसे ज्यादा बिरयानी पहुंचाई गई।'' हैदराबाद के प्रमुख रेस्तरां बावर्ची ने नए साल की पूर्व-संध्या पर प्रति मिनट औसतन दो बिरयानी की आपूर्ति की।

इस भारी मांग को पूरा करने के लिए इस रेस्तरां ने 15 टन बिरयानी बनाई थी। स्विगी ने शनिवार रात साढ़े 10 बजे अपने एक ट्वीट में कहा, ''डॉमिनोज इंडिया को 61,287 पिज्जा ऑर्डर मिले हैं। आप कल्पना कर सकते हैं कि उनके साथ ऑरेगेनो के कितने पैकेट गए होंगे।'' कंपनी सूत्रों ने बताया कि कुल 2.5 लाख से अधिक पिज्जा ग्राहकों तक पहुंचाए गए।

 

Web Title: New Year Eve 2022-23 Swiggy delivers 3-50 lakh biryanis over 2-5 lakh pizzas Lo ji aa gaya data ordered Hyderabadi, Lucknowi and Kolkata Biryani

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे