126 घंटे डांस कर इस नेपाली लड़की ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहले था इस भारतीय के नाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 7, 2019 04:22 PM2019-05-07T16:22:42+5:302019-05-07T16:22:42+5:30

बंदना ने ये इस रिकॉर्ड के लिए डांस  काठमांडू के बिग फूडलैंड रेस्टॉरेंट में बीते सैल नवंबर में किया था। इसके बाद 3 मार्च को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड की ओर से इस रिकॉर्ड की अधिकारिक पुष्टि की गई।

Nepali Teenager Bandana Created A New World Record By Dancing For 126 Hours | 126 घंटे डांस कर इस नेपाली लड़की ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहले था इस भारतीय के नाम

इससे पहले ये रिकॉर्ड एक भारतीय के नाम था।

डांस करना बहुत से लोगों को शौक होता है लेकिन आपसे पूछा जाए कि कोई लगातार कितना डांस कर सकता है? तो आपका जवाब होगा ज्यादा से ज्यादा एक या दो घंटे। लेकिन नेपाल में एक लड़की ने लगातार 126 घंटे तक डांस करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड एक भारतीय के नाम था।

पूर्वी नेपाल में धनकुटा जिले की रहने वाली 18 साल की बंदना ने 126 घंटे तक लगातार डांस कर भारत की कलामंडलम हेमलता का रिकॉर्ड तोड़ डाला। हेमलता ने 123 घंटे 15 मिनट कर डांस कर ये रिकॉर्ड 2011 में बनाया था। अब उनकी जगह गिनीज बुक में सबसे ज्यादा देर तक डांस करने का रिकॉर्ड बंदना के नाम दर्ज हो गया।


बंदना ने ये इस रिकॉर्ड के लिए डांस  काठमांडू के बिग फूडलैंड रेस्टॉरेंट में बीते सैल नवंबर में किया था। इसके बाद 3 मार्च को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड की ओर से इस रिकॉर्ड की अधिकारिक पुष्टि की गई।

शनिवार को नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने बंदना को सरकारी आवास पर बुलाकर उनकी इस उपलब्धि के लिए सम्मानित भी किया।

Web Title: Nepali Teenager Bandana Created A New World Record By Dancing For 126 Hours

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे