जानें क्यों पीएम मोदी ने शेयर की इस एक्ट्र्रेस और उसके बेटे की वीडियो, लिखी ये बात

By पल्लवी कुमारी | Published: October 18, 2019 01:14 PM2019-10-18T13:14:46+5:302019-10-18T13:14:46+5:30

गुल पनाग बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। हाल ही में वो वेब सिरीज 'द फैमिली मैन' में भी दिखी हैं। 2014 में वह आप की टिकट पर सीट हमीरपुर चुनाव लड़ा था।

Narendra Modi share Gul Panag and her son video video goes viral twitter reaction | जानें क्यों पीएम मोदी ने शेयर की इस एक्ट्र्रेस और उसके बेटे की वीडियो, लिखी ये बात

जानें क्यों पीएम मोदी ने शेयर की इस एक्ट्र्रेस और उसके बेटे की वीडियो, लिखी ये बात

Highlightsगुल पनाग ने साल 2015 में पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने पर मोदी सरकार की जमकर आलोचना की थी। पीएम मोदी द्वारा शेयर करने के बाद गुल पनाग का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में आया।

बॉलीवुड एक्ट्रेस और चंडीगढ़ लोकसभा सीट से आप की उम्मीदवार गुल पनाग अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। उनके इस वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। गुल पनाग ने ट्विटर पर अपनी और अपने बेटे की एक वीडियो शेयर की। इस वीडियो में गुल पनाग का बेटा निहाल अपने हाथ में दो मैगजीन लिए हुए दिख रहा है। इस मैगजीन के कवर फोटो पर पीएम मोदी की तस्वीर है। 

गुल पनाग गोद में बैठे अपने बेटे निहाल से पूछती हैं- बताओ ये कौन हैं? निहाल बड़े प्यार से जवाब देता है मोदी। इस गुल कहती हैं- मोदी नहीं, मोदी जी। जिसके बाद निहाल फिर बोलात है -मोदी जी। 

गुल ने यह वीडियो अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर 16 अक्टूबर को शेयर किया था। वीडियो के साथ गुल ने कैप्शन लिखा- ''मैगजीन और अखबारों में निहाल पीएम मोदी को तुरंत पहचान लेता है। वो अक्सर सुबह सबसे पहले यही काम करता है।''

पीएम मोदी ने इस वीडियो को 17 अक्टूबर को शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत ही प्यारा! निहाल को मेरा प्यार और शुभकामनाएं दीजिएगा।' गुल पनाग मुझे पूरा भरोसा है कि आप निहार के लिए बेहतरीन मेंटर और गाइड बनेंगी।

पीएम मोदी के वीडियो को शेयर करने के बाद ये वीडियो वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को इस बात की भी हैरानी हो रही है अतीत में गुल पनाग कई बार बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साध चुकी हैं, ऐसे में वह पीएम मोदी से जुड़ा वीडियो शेयर कर क्या जताना चाहती हैं। गुल पनाग ने साल 2015 में पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने पर मोदी सरकार की जमकर आलोचना की थी। 

Web Title: Narendra Modi share Gul Panag and her son video video goes viral twitter reaction

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे