'मेरा नाम 'राहुल सावरकर' नहीं है', कांग्रेस नेता का यह बयान इंटरनेट पर छाया, लोग कर रहे हैं वाहवाही

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 14, 2019 14:24 IST2019-12-14T14:24:21+5:302019-12-14T14:24:21+5:30

राहुल गांधी ने कहा, "पीएम मोदी और अमित शाह को माफी मांगनी है। पूरी दुनिया हमारी तरफ देख रही थी। हमारी शक्ति अर्थव्यवस्था थी। लोग दुनिया का भविष्य चीन और भारत को बोलते थे।"

'My name is not' Rahul Savarkar', Congress Leader rahul gandhi video goes viral | 'मेरा नाम 'राहुल सावरकर' नहीं है', कांग्रेस नेता का यह बयान इंटरनेट पर छाया, लोग कर रहे हैं वाहवाही

'मेरा नाम 'राहुल सावरकर' नहीं है', कांग्रेस नेता का यह बयान इंटरनेट पर छाया, लोग कर रहे हैं वाहवाही

Highlightsराहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था खुद नष्ट कर दी। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस रैली में कहा, ''तकरीबन छह साल पहले जनता को बड़े बड़े सब्जबाग दिखाए गए थे।''

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस राहुल गांधी ने ''रेप इन इंडिया'' वाली टिप्पणी पर भाजपा की ओर माफी की मांग किए जाने पर पलटवार करते हुए शनिवार को भारत बचाओ रैली कहा कि उनका नाम ''राहुल सावरकर'' नहीं हैं और वह कभी माफी नहीं मांगने वाले हैं। उन्होंने यहां ''भारत बचाओ रैली'' में कहा, '' कांग्रेस का कार्यकर्ता किसी से नहीं डरता और देश के लिए जान देने के लिए तैयार रहता है।'' उन्होंने कहा, ''संसद में भाजपा के लोगों ने कहा कि मैं भाषण के लिए माफी मांगू। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है। माफी नहीं माँगूँगा।मर जाऊँगा लेकिन माफी नहीं माँगूँगा।'' राहुल गांधी का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ट्विटर पर हैशटैग "Rahul Savarkar" ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड के साथ राहुल गांधी का वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है। 

देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

एक यूजर ने लिखा है कि राहुल गांधी का बयान सुनकर मजा आ गया। 

एक यूजर ने कहा, क्या जबरदस्त पंच लाइन है। 

राहुल गांधी ने कहा, " पीएम मोदी और अमित शाह को माफी मांगनी है। पूरी दुनिया हमारी तरफ देख रही थी। हमारी शक्ति अर्थव्यवस्था थी। लोग दुनिया का भविष्य चीन और भारत को बोलते थे।" उन्होंने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था खुद नष्ट कर दी।

कांग्रेस नेता ने कहा, '' हिंदुस्तान के सभी दुश्मन चाहते थे कि भारत की अर्थव्यवस्था नष्ट हो जाए। यह काम हमारे प्रधानमंत्री ने कर दिया।'' उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबन्दी करके लाखों करोड़ रुपये कुछ उद्योगपतियों को दे दिए।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस रैली में कहा, '' तकरीबन छह साल पहले जनता को बड़े बड़े सब्जबाग दिखाए गए थे। किसानों की आमदनी दुगुनी करने और नौजवानों को हर साल दो करोड़ रोजगार मुहैया कराने का वादा किया था। अब तो साबित हो गया कि ये वादे झूठे थे।'' उन्होंने कहा कि हमारा फर्ज है कि हम कांग्रेस को मजबूत करें ताकि हम देश को सही दिशा की तरफ ले जा सके।

Web Title: 'My name is not' Rahul Savarkar', Congress Leader rahul gandhi video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे