Viral Video: कैब से ऑडी में लगी जरा सी टक्कर से बौखलाया कार मालिक, ड्राइवर को जमीन पर पटक कर पीटा

By अंजली चौहान | Updated: August 30, 2024 12:11 IST2024-08-30T12:09:51+5:302024-08-30T12:11:41+5:30

Viral Video: कैमरे में कैद हुई घटना में एक आदमी और उसकी पत्नी को घाटकोपर में अपनी ऑडी क्यू3 से उतरते हुए दिखाया गया है, जब एक ओला ड्राइवर ने उनकी लग्जरी गाड़ी को टक्कर मार दी थी।

Mumbai Man Beats Ola Driver Smashes Him To Ground After Cab Hits His Audi Q3 in Ghatkopar CCTV Video viral | Viral Video: कैब से ऑडी में लगी जरा सी टक्कर से बौखलाया कार मालिक, ड्राइवर को जमीन पर पटक कर पीटा

Viral Video: कैब से ऑडी में लगी जरा सी टक्कर से बौखलाया कार मालिक, ड्राइवर को जमीन पर पटक कर पीटा

Viral Video:मुंबई से एक रोड रेज घटना का विचलित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दो कार आपस में टकराती है लेकिन इसमें कोई घायल नहीं होता। हालांकि, चौकाने वाली बात ये है कि जिस कार से आगे वाली कार की टक्कर होती है, उसका ड्राइवर दूसरे शख्स को पीटने लगता है। परेशान करने वाला वीडियो घाटकोपर का है, जहां एक ओला ड्राइवर को ऑडी कार के मालिक ने थप्पड़ मारा और उसकी पिटाई की। 

18 अगस्त को हुई इस घटना का एक वीडियो आज, 30 अगस्त को ऑनलाइन सामने आया। कैमरे में कैद हुई घटना में एक व्यक्ति और उसकी पत्नी को घाटकोपर में अपनी ऑडी Q3 से उतरते हुए दिखाया गया है, जब एक ओला ड्राइवर ने उनकी लग्जरी गाड़ी को टक्कर मार दी थी। 

जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, आदमी ओला ड्राइवर को थप्पड़ मारता हुआ और फिर पीड़ित को उठाकर जमीन पर पटकते हुए दिखाई देता है, जबकि अन्य दर्शक देखते रहते हैं। 

अंत में, वीडियो में ओला ड्रायर जमीन पर बेहोश पड़ा हुआ दिखाई देता है जबकि आदमी और उसकी पत्नी अपनी कार में बैठकर भाग जाते हैं। घटना के सामने आने के बाद, पुलिस ने दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Web Title: Mumbai Man Beats Ola Driver Smashes Him To Ground After Cab Hits His Audi Q3 in Ghatkopar CCTV Video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे