न्यूयॉर्क सिटी मेट्रो: चलती हुई ट्रेन में युवक ने पहले उतारे कपड़े फिर साबुन लगाकर कोच में लगा नहाने, मंजर देख हैरान रह गए सहयात्री
By आजाद खान | Published: April 9, 2023 04:09 PM2023-04-09T16:09:35+5:302023-04-09T16:29:43+5:30
जब से इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है, इसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्शन्स भी दें रहे है। ऐसे में वीडियो को देख कोई युवक को "बहादुर" तो कोई उसे "बेवकूफ" भी कह रहा है।

फोटो सोर्स: Facebook Page @IAmPrincezee
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक को मेट्रो ट्रेन के अंदर नहाते हुए देखा गया है। इस वीडियो को फेसबुक पर अपलोड किया गया है जिसे 14 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा है और इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वीडियो में एक युवक को देखा गया है जो मेट्रो के कोच में कपड़े उतार कर नहाता है और फिर गंदे पानी को एक सुटकेस में रख कर कोच के बाहर लेकर चला जाता है। युवक के इस हरकत को देख वहां के लोग हैरान रह जाते है और जब वह कोच से निकल जाता है तो वहां मौजूद सभी लोग जोर से हंसने लगते है।
क्या दिखा वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखा गया है कि एक शख्स शर्ट और पेंट में एक सुटकेस लिए हुए मेट्रे में सफर कर रहा है। इसके बाद चल रही मेट्रो में ही वह अपने कपड़े को उतारने लगता है और केवल अंडरगार्मेंट में वह अपनी सीट पर बैठा रहता है। युवक के इस हरकत से उसके पास बैठी कुछ महिलाएं और पुरुष वहां से हट जाते है।
इसके बाद शख्स अपने सुटकेस से पानी निकालता है और बदन पर डालकर साबुन वाले छोबड़े से शरीर को रगड़ता है। जब वह शरीर पर साबुन लगा लेता है फिर बदन पर पानी डालता है और गिले शरीर को तैलिया से पोछता है। इसके बाद वह अपने कपड़े पहनकर कोच से बाहर निकल जाता है।
क्या है पूरा मामला
वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह घटना कथित तौर पर न्यूयॉर्क सिटी मेट्रो ट्रेन में घटी है जिसका वीडियो ट्रेन में यात्रा कर रहे है यात्रियों ने बनाया था जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 14 करोड़ बार देखा जा चुका है और इसे खूब लाइक्स भी मिले है।
वहीं वीडियो को देख कई यूजर्स ने इस पर कमेंट्स भी किया है और किसी ने युवक को "बहादुर" कहा है तो किसी ने उसे "बेवकूफ" कहा है। एक और यूजर ने कहा है कि इस पीढ़ी के लकड़ों की यही दिक्कत है कि वह दूसरों के ध्यान खुद के ओर खींचना चाहते है। वहीं एक और यूजर ने युवक का समर्थन किया है और कमेंट कर कहा है कि युवक ने नहाने के समय किसी को गिला नहीं किया।