VIDEO: हाईवे किनारे रील बनाना पड़ा भारी, बाल बाल बची मासूम की जान...
By संदीप दाहिमा | Published: December 10, 2024 09:02 PM2024-12-10T21:02:27+5:302024-12-10T21:02:27+5:30
Viral Video: वायरल वीडियो में एक मां रील बनाने में इतनी बिजी हो जाती है की उसकी छोटी से मासूम बच्ची हाईवे पर चली जाती है, तभी बच्ची का भाई आकर अपनी मां को बताता है और दोनों दौड़ कर बच्ची को हाईवे पर जाने से रोक लेते हैं।
Viral Video: आज कल रील बनाना आम बात हो गई है, हर कोई मोबाइल निकाल कर कहीं भी शुरू हो जाता है। मगर इसी लापरवाही की वजह से कई लोग अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं, ऐसा ही एक वायरल वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में एक मां रील बनाने में इतनी बिजी हो जाती है की उसकी छोटी से मासूम बच्ची हाईवे पर चली जाती है, तभी बच्ची का भाई आकर अपनी मां को बताता है और दोनों दौड़ कर बच्ची को हाईवे पर जाने से रोक लेते हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है की अगर पल भर की भी देरी हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था और मासूम की जान जा सकती थी।
मां फोन में रील बना रही थी छोटी बच्ची बस सड़क की ओर पहुंचने वाली ही थी इतने में ही एक और बेटा आता है और इशारा करते हुए कहता है कि मां उस तरफ छोटी बहन जा रही है।
— Jitu Rajoriya (@jitu_rajoriya) December 8, 2024
सच में बच्चे कुदरत का वह उपहार है जो घटनाओं को डालने में अहम योगदान निभाते हैं। pic.twitter.com/tQ9hzDEJ0K