इंटरनेट पर सर्वाधिक लोकप्रिय बिल्ली 'लिल बब' की आठ साल की उम्र में मौत

By भाषा | Published: December 3, 2019 07:21 PM2019-12-03T19:21:40+5:302019-12-03T19:21:40+5:30

ब्रिडावस्की ने बताया कि पशु चैरिटी के लिए बब ने अपने जीवन काल में उसे सात लाख डालर एकत्र करने में मदद की थी ।

most popular cat on the Internet dies at the age of eight | इंटरनेट पर सर्वाधिक लोकप्रिय बिल्ली 'लिल बब' की आठ साल की उम्र में मौत

बब आठ साल की उम्र में रविवार की सुबह वह ‘चिर निद्रा में सो’ गयी ।

Highlightsबिल्ली लिल बब का आठ साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया। सोशल मीडिया पर उसके लाखों फालोअर थे।

लटकती जीभ और बडी बडी आंखों वाली लोकप्रिय बिल्ली लिल बब का आठ साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया। सोशल मीडिया पर उसके लाखों फालोअर थे। बब के मालिक माइक ब्रिडावस्की ने सोमवार को उसकी मृत्यु के बारे में जानकारी दी।

इंटरनेट की सर्वाधिक लोकप्रिय बिल्लियों में से एक लिल बब बौनेपन की बीमारी से पीड़ित थी और हड्डी के संक्रमण से जूझ रही थी। बब आठ साल की उम्र में रविवार की सुबह वह ‘चिर निद्रा में सो’ गयी ।

ब्रिडावस्की ने बताया कि पशु चैरिटी के लिए बब ने अपने जीवन काल में उसे सात लाख डालर एकत्र करने में मदद की थी । इंडियाना में कूडे़ के एक ढेर से बब बिडावस्की के दोस्त को मिली थी । इसके बाद वह बब को अपने साथ ले आया था ।

Web Title: most popular cat on the Internet dies at the age of eight

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे