Watch: मथुरा डीएम के चश्मे पर बन्दर का आया दिल-लेकर भागा, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर ली चुटकी

By आजाद खान | Published: August 22, 2022 11:18 AM2022-08-22T11:18:18+5:302022-08-22T11:21:26+5:30

आपको बता दें कि यह घटना तब घटी है जब डीएम चहल बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे की जांच के लिए वहां पहुंचे थे। इस घटना पर अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर चुटकी ली है।

Monkey take Mathura DM navneet singh chahal glasses up police try hard to get it Akhilesh Yadav quipped tweeting viral video | Watch: मथुरा डीएम के चश्मे पर बन्दर का आया दिल-लेकर भागा, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर ली चुटकी

Watch: मथुरा डीएम के चश्मे पर बन्दर का आया दिल-लेकर भागा, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर ली चुटकी

Highlightsबन्दर द्वारा डीएम के चश्मे को लेकर भाग जाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस वालों को बहला-फुसला कर चश्मा वापस लेने की कोशिश करते हुए देखा गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर इस पर चुटकी ली है।

लखनऊ: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक बन्दर द्वारा मथुरा के डीएम का चश्मा लेकर भाग जाने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि रविवार को बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे की चांज के लिए डीएम वहां पहुंचे थे। इस दौरान एक बन्दर वहां आया और डीएम नवनीत सिंह चहल का चश्मा लेकर भाग गया। 

इस घटना के बाद वहां मौजूद अधीनस्थ अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। ऐसे में वे लोग बन्दर को बहला-फुसला कर चश्मा लेने की कोशिश करने लगे। 

क्या है पूरा मामला

वायरल वीडियो के अनुसार, रविवार को जब बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे की जांच के लिए डीएम चहल वहां पहुंचे तो उनके साथ एक घटना घट गई। यहां पर डीएम जब अधिकारियों से हादसे को लेकर चर्चा कर रहे थे, इस दौरान एक बन्दर आया और डीएम चहल का चश्मा लेकर भाग गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई थी। 

इसके बाद पुलिस वालों ने काफी मेहनत की ताकि बन्दर चश्मा दे दे, लेकिन वह इधर-उधर उछलता-कूदता रहा। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

क्या दिखा वीडियो में 

इस वीडियो में यह देखने को मिला कि कैसे पुलिस वाले बन्दर को मना रहे है और उससे चश्मा लेने की कोशिश कर रहे है। इस दौरान डीएम चहल परेशान होकर अपने मोबाइल भी चलाते हुए वीडियो में देखे गए है। 

वहीं कुछ लोग बन्दर से चश्मा पाने के लिए उसे भगा और मार भी रहे थे, ऐसे में वहां मौजूद लोगों ने ऐसा नहीं करने की सलाह देते हुए दिखाई दिए है। वीडियो के अन्त में यह देखा गया है कि आखिरकार पुलिस वालों को डीएम का चश्मा मिल गया और वह उसे लेकर वहां से चले गए। 

अखिलेश यादव ने ली चुटकी

इस वीडियो के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी चुटकी ली है। उन्होंने वीडियो को शेयर कर चुटकी लेते हुए ट्वीट किया है और कहा है, ''बंदर ने सोचा जब भाजपा के शासन में प्रशासन को चश्मा लगाकर भी कुछ नहीं दिखता है तो चश्मे का क्या काम।''

Web Title: Monkey take Mathura DM navneet singh chahal glasses up police try hard to get it Akhilesh Yadav quipped tweeting viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे