नेक काम ने अंकल को बनाया हीरो, नहीं फेंकने दिया प्लेट में बचा खाना, वीडियो देख चारों तरफ हो रही तारीफ

By रजनीश | Published: June 17, 2019 11:35 AM2019-06-17T11:35:36+5:302019-06-17T11:35:36+5:30

जिस देश में भूख से बिलखते हुए हजारों बच्चों और बुजुर्गों की जान चली जाती हो वहां खाने की बर्बादी रोकने के लिए एक-एक आदमी को खाना कूड़े में न फेंकने के लिए टोकना शर्मिंदा करने वाली बात है...

Man Forces People To Finish Food On Their Plate, Before Dropping It In The Bin | नेक काम ने अंकल को बनाया हीरो, नहीं फेंकने दिया प्लेट में बचा खाना, वीडियो देख चारों तरफ हो रही तारीफ

प्रतीकात्मक फोटो

शादी-बारात या कई अन्य उत्सव ऐसे होते हैं जिनको ज्यादा से ज्यादा भव्य बनाने के लिए लोग काफी ज्यादा धन खर्च करते हैं। ऐसे उत्सवों में आप देखेंगे की खाने पर भी काफी ज्यादा रकम खर्च की जाती है। जबकि पूरा खाना इस्तेमाल की होने की जगह कई बार खाने की काफी ज्यादा मात्रा खराब हो जाती है और इसे फेंक दिया जाता है। खाने की इसी बर्बादी के बचाव के लिए जागरूक करता हुआ एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

आपने देखा होगा कि कई लोग प्लेट में इतना ज्यादा खाना ले लेते हैं जिसे वह खत्म नहीं कर पाते और कूड़े में फेंक देते हैं। लेकिन शादी बारात का माहौल ऐसा होता है कि घर आए किसी मेहमान को रोकना-टोकना बदसलूकी माना जा सकता है। लेकिन इन्हीं सब के बीच होते हैं एक जिद्दी अंकल जिन्हें किसी बात का भय नहीं होता है और वो खाने से भरी प्लेट फेंकने वालों को पूरा खाना खत्म करने के लिए बोलते हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में देखेंगे कि चाहे कोई छोटा हो या बुजुर्ग लेकिन कड़क अंकल प्लेट में किसी को भी खाना नहीं छोड़ने देते। वीडियो में सुना जा सकता है कि खाने से भरी प्लेट फेंकने वालों को अंकल साफ हिदायत देते हैं कि "नहीं नहीं खत्म कीजिए।"

जिस भारत देश में हर दिन लाखों लोग भूखे पेट सोते हों, हजारों बच्चों की जान सिर्फ भूख के चलते हो गई हो वहां खाने की बर्बादी रोकने के लिए अंकल ये प्रयास बहुत ही सराहनीय है।

इसी देश में हाल ही में भूख से बिलखते दो बच्चों ने अपनी भूख मिटाने के लिए मिट्टी खा लिया और उनकी जान चली गई वहां खाने की ऐसी बर्बादी तो लोगों को खुद नहीं करना चाहिए लेकिन अफसोस कि उसके लिए भी टोकना पड़ रहा है।

साल 2018 के ग्लोबल हंगर इंडेक्स के मुताबिक 119 देशों में भारत 103 स्थान पर है। देश काफी बड़ी संख्या ऐसे लोगों की है जो पूरी तरह से एक दिन का खाना भी नहीं पाते। ऐसे में लोग कैसे इतना खाना बर्बाद कर देते हैं?

Web Title: Man Forces People To Finish Food On Their Plate, Before Dropping It In The Bin

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे