पहले काटा खुद का गला फिर पुलिस की पिस्तौल छीन भागा शख्स, दिल्ली की सड़क पर खौफनाक मंजर का वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Published: March 18, 2023 04:14 PM2023-03-18T16:14:00+5:302023-03-18T16:20:15+5:30

शाहदरा पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया, "घटना बीते गुरुवार की है। जब एक शख्स ने पुलिस की पिस्तौल छीन कर हवा में फायरिंग भी की।

man first slit his own throat and then ran away snatching the pistol from the police, video of the horrifying scene on the Delhi road went viral | पहले काटा खुद का गला फिर पुलिस की पिस्तौल छीन भागा शख्स, दिल्ली की सड़क पर खौफनाक मंजर का वीडियो वायरल

(photo credit: ANI twitter)

Next
Highlights दिल्ली में नाथू कॉलोनी चौक पर शख्स के पिस्तौल लहराने का वीडियो वायरलशख्स ने अपना गला काट पुलिस की बंदूक छीनकर की फायरिंग पुलिस ने शख्स को पकड़कर मामले में जांच की शुरू

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नाथू कॉलोनी चौक का एक भयानक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स बीच सड़क पर लोगों के बीच लहूलुहान होकर हाथ में पिस्टल लेकर खुलेआम दौड़ रहा है।

इस खौफनाक मंजर को देख देख डर से यहां-वहां भागते नजर आए। बताया जा रहा है कि घटना को 29 वर्षीय युवक ने अंजाम दिया है, जिसने पहले अपना गला काट लिया और पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन कर सड़क पर खुलेआम घुमाता रहा।

इस दौरान शख्स ने हवा में फायरिंग भी की। नाथू कॉलोनी चौक में युवक काफी समय तक ऐसे ही घूमता रहा और इस दौरान पुलिस के एक जवान ने जब उस पर काबू पाने की कोशिश की तो घायल हो गए। घटना का वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। 

पुलिस के मुताबिक, शख्स की पहचान शाहदरा निवासी कृष्ण शेरवाल के रूप में हुई है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शख्स को पकड़ लिया। चूंकि शख्स ने खुद का गला काट करके खुद को बुरी तरह जख्मी कर लिया था इसलिए पुलिस ने शख्स को पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया।

शाहदरा पुलिस उपायुक्त रोहित मीणा ने बताया, "घटना बीते गुरुवार की है। जब एक शख्स ने पुलिस की पिस्तौल छीन कर हवा में फायरिंग भी की। इस दौरान उस पर काबू पाने की कोशिश नें सहायक उपनिरीक्षण जितेंद्र पंवार के हाथ में चोट लग गई।"

पुलिस के मुताबिक, शख्स कथित तौर पर अपनी पत्नी से अलग हो गया था और अवसाद से पीड़ित है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने शख्स को पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 394, 397, 186 और 353 और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Web Title: man first slit his own throat and then ran away snatching the pistol from the police, video of the horrifying scene on the Delhi road went viral

ज़रा हटके से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे