मध्य प्रदेश: नाबालिग को रील बनाना पड़ा महंगा, ऑन कैमरा हुई मौत; एक्टिंग समझते रहे दोस्त

By अंजली चौहान | Updated: July 21, 2024 14:27 IST2024-07-21T14:26:51+5:302024-07-21T14:27:45+5:30

MP Shocker: घटना के बाद अंबाह पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Madhya Pradesh 11-Year-Old Kid Dies While Making A Reel With Noose died on camera Friends consider it as acting | मध्य प्रदेश: नाबालिग को रील बनाना पड़ा महंगा, ऑन कैमरा हुई मौत; एक्टिंग समझते रहे दोस्त

मध्य प्रदेश: नाबालिग को रील बनाना पड़ा महंगा, ऑन कैमरा हुई मौत; एक्टिंग समझते रहे दोस्त

MP Shocker: आज-कल सोशल मीडिया का जमाना है और लोग अपने मनोरंजन के लिए रील बनाते हैं। सोशल मीाडिया पर फेमस होने से के लिए लोग तरह-तरह की रील बनाते हैं। रील बनाने का क्रेज बड़ों से लेकर बच्चों तक को हो गया है लेकिन क्या हो जब रील बनाना जानलेवा साबित हो। जी हां, ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश में देखने को मिला जहां रील के चक्कर में एक लड़के की जान चली गई।

मुरैना के एक 7वीं कक्षा के छात्र ने गले में फंदा डालकर रील बनाने की कोशिश में अपनी जान गंवा दी। उसके साथ खेल रहे छात्रों ने उसके दम घुटने को अभिनय समझ लिया। जब तक उन्हें एहसास हुआ कि यह नकली नहीं है, तब तक बच्चे की जान जा चुकी थी।

यह घटना शनिवार शाम को अंबाह में हुई और मृतक बच्चे की पहचान 11 वर्षीय करण परमार के रूप में हुई है। करण लेन रोड पर खाली प्लॉट में अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। उसी दौरान उसने फंदे पर लटके हुए नकली फंदे की रील बनाने की कोशिश की। दुर्भाग्य से, उसी के कारण उसकी जान चली गई।

घटना का चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर सामने आया है।

वीडियो में प्लॉट में लगे शीशम के पेड़ से फंदा लटका हुआ दिखाई दे रहा है। करण अपने गले में फंदा डालकर संघर्ष करने का नाटक करता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा बच्चा वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है। वास्तविक खतरे से अनजान, बच्चों, जिनमें वीडियो बनाने वाला भी शामिल है, को लगा कि वह सिर्फ अभिनय कर रहा है। कुछ गड़बड़ होने का अहसास होने पर बच्चे दौड़े और उसे देखा, लेकिन वह बेसुध था। घबराकर वे फोन छोड़कर भाग गए।

जानकारी के अनुसार, करण परमार सातवीं कक्षा का छात्र था। शनिवार को स्कूल से लौटने के बाद वह लेन रोड स्थित अपने घर के सामने खाली प्लॉट में खेलने चला गया। बताया जा रहा है कि वह दीवार की नींव पर खड़ा होकर गले में फंदा डालकर वीडियो बना रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और रस्सी कस गई और उसका दम घुट गया।

सूचना मिलने पर करण के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद अंबाह पुलिस सिविल अस्पताल पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, जो रविवार सुबह हुआ।

Web Title: Madhya Pradesh 11-Year-Old Kid Dies While Making A Reel With Noose died on camera Friends consider it as acting

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे