VIDEO: थूककर दूध बेच रहा था शख्स, CCTV में दिया कारनामा; गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Updated: July 6, 2025 10:37 IST2025-07-06T10:36:05+5:302025-07-06T10:37:21+5:30

Lucknow Video: लखनऊ में एक परेशान करने वाली घटना ने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है, जब एक दूधवाले को धार्मिक प्रसाद के लिए रखे गए दूध में थूकते हुए सीसीटीवी में कैद किया गया।

Lucknow video Man was selling milk by spitting his act was captured on CCTV arrested | VIDEO: थूककर दूध बेच रहा था शख्स, CCTV में दिया कारनामा; गिरफ्तार

VIDEO: थूककर दूध बेच रहा था शख्स, CCTV में दिया कारनामा; गिरफ्तार

Lucknow Video: खाने-पीने की चीजों में मिलावट किए जाना एक घिनौनी हरकत है। समय के साथ लोग इसके प्रति जागरूक हुए हैं और यही वजह है कि अब मिनटों में सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो प्रसारित हो जाते हैं, जिनमें खाने की चीजों में मिलावट के सबूत हो। हाल ही में लखनऊ का चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। जिसमें एक दूधवाले की हरकत ने लोगों के मनों में गुस्सा भर दिया है। 

दरअसल, वीडियो एक घर के बाहर का है जहां दूधवाला दूध देने पहुंचा है। हैरानी की बात है कि दूध वाले ने दूध की कैन में पहले थूक दिया और उसके बाद उसे घर में दे दिया। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने इस संबंध में गोमतीनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी पप्पू उर्फ ​​मोहम्मद शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया।

अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी उन लोगों में से एक थे जिन्होंने इस मामले को पुलिस तक पहुंचाया। गोमतीनगर थाने के विनयखंड निवासी लव शुक्ला ने एक अन्य शिकायत में कहा कि मल्हौर निवासी पप्पू कई सालों से उनके मोहल्ले में दूध पहुंचाता है।

शनिवार को सीसीटीवी फुटेज चेक करते समय पप्पू को दूध के कंटेनर में थूकते देख वह दंग रह गए। शुक्ला ने सबूत के तौर पर पप्पू उर्फ ​​शरीफ की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपी है। चतुर्वेदी ने बताया कि पप्पू मोहल्ले के कई घरों में दूध पहुंचाता है। 

उन्होंने कहा, "पप्पू द्वारा सप्लाई किया गया दूध बच्चों और बुजुर्गों द्वारा भी पिया जाता है। सावन के महीने में शिवलिंग पर भी इसे चढ़ाया जाता है। पप्पू ने घिनौना अपराध किया है।"

गोमतीनगर थाने के एसएचओ बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर पप्पू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।

Web Title: Lucknow video Man was selling milk by spitting his act was captured on CCTV arrested

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे