लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार में जुटे एक बीजेपी नेता का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। मेरठ के बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने एक मंच से भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल को लेकर इतनी बार रट लगाई कि यूजर्स मजे लेने लगे। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता ने कहा, ''आपको सोचना होगा कि कमल चाहिए या क्या चाहिए.. कमल कमल कमल.. कमल कमल कमल.. इतना कमल कर देना.. इतना कमल कर देना मानस भी आपके दरवाजे पे, आपके घर आने पे मजबूर हो जाए.. कमल कमल कमल पे..
कमल पे बैठाके.. राजेंद्र अग्रवाल को तीसरी बार लोकसभा भेज देना तो आपको लगेगा मोदी राम के रूप में आ गए हैं.. लक्ष्मण के रूप में योगी आ गए.. और लक्ष्मण के दत्तक पुत्र के रूप में छोटे भाई के रूप में आज भरत आने वाले हैं.. भरत का मतलब हमारे डिप्टी सीएम माननीय केशव प्रसाद मौर्या आने वाले हैं। जो उनकी... आप समझ सकते हैं..।''
समाचार एजेंसी एएनआई के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किए गए वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, ''लगता है पहले ये टिकट ब्लैक करता था।'' एक यूजर ने लिखा, ''जो भी हो मनोरंजन तगड़ा किया है नेताजी ने।'' बीजेपी नेता के इस वीडियो पर लोगों की और भी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।