अंगोला की हीरा खदान से मिला 300 साल में सबसे बड़ा गुलाबी हीरा

By भाषा | Published: July 27, 2022 09:04 PM2022-07-27T21:04:43+5:302022-07-27T21:11:43+5:30

दक्षिण अफ्रीका के अंगोला की खदान से 175 कैरेट के गुलाबी हीरे मिलने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बीते 300 साल में मिले हीरों में यह सबसे बड़ा गुलाबी हीरा है।

Largest pink diamond in 300 years found in Angola's diamond mine | अंगोला की हीरा खदान से मिला 300 साल में सबसे बड़ा गुलाबी हीरा

अंगोला की हीरा खदान से मिला 300 साल में सबसे बड़ा गुलाबी हीरा

Highlightsहीरा तलाशने वाली कंपनी लुकापा डायमंड ने दक्षिण अफ्रीका में खोजा बेशकीमती गुलाबी हीरा इस हीरे को लुकापा डायमंड कंपनी ने अंगोला की खदान से खोजा है

जोहान्सबर्ग: अंगोला की खदान से 175 कैरेट के गुलाबी हीरे की खोज की गई है। दावा किया जा रहा है कि गत 300 साल में मिला यह सबसे बड़ा गुलाबी हीरा है। खदान पर स्वामित्व रखने वाली लुकापा डायमंड कंपनी ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर घोषणा की, ‘लुलो रोज’ हीरे की खोज लुलो जलोढ़ खदान से की गई है।

दुनिया में अबतक मिले सबसे बड़े हीरों में से दो हीरे अंगोला की लुलो खदान से ही मिली हैं, जिनमें 404 कैरेट का एक हीरा भी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया से संचालित लुकापा ने बताया कि गुलाबी हीरा पांचवां सबसे बड़ा हीरा है, जो खदान से मिला है जबकि 100 कैरेट व इससे ज्यादा के करीब 27 और हीरे खदान से निकाले जा चुके हैं।

इस संबंध में अंगोला के खनिज संसाधन मंत्री डायमांटिनो अज़ेवेदो ने कहा, "लूलो से बरामद यह रिकॉर्ड और शानदार गुलाबी हीरा अंगोला को विश्व मंच पर एक महत्वपूर्ण हीरा खदान के तौर पर प्रदर्शित करने में मदद करेगा।"

इस गुलाबी हीरे को अंगोला की सरकारी विपणन कंपनी ‘सोडियम’ अंतरराष्ट्रीय निविदा के जरिये बेचेगी। अंगोला की खदान दुनिया में हीरे के शीर्ष 10 उत्पादकों में एक हैं।

Web Title: Largest pink diamond in 300 years found in Angola's diamond mine

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे