बंदरों को भागने के लिए मेट्रो स्टेशन पर तैनात किए गए लंगूर, लोगों ने कहा - ये क्या है भाई
By दीप्ती कुमारी | Published: October 31, 2021 09:43 PM2021-10-31T21:43:18+5:302021-10-31T21:50:49+5:30
सोशल मीडिया पर एख लंगूर का वीडियो वायरल हो रहा है, जो लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर रखवाली कर रहा था । लंगूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
मुंबई : बंदर बहुत ही नटखट और शरारती जानवर होते हैं लेकिन साथ ही वे बेहद प्यारे और इंसानों के अच्छे दोस्त भी होते हैं । अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें लंगूर मेट्रो स्टेशन की रखवाली करते नजर आ रहा है । यह वीडियो देखकर लोग बहुत हंस भी रहे हैं ।
अभी हाल ही में लखनऊ के मेट्रो स्टेशन बंदरों के घर बन चुके हैं और इनसे छुटकारा पाने के लिए लोगों को काफी मुश्किलें हो रही हैं । अब इस समस्या से निजात पाने के लिए स्टेशनों पर को तैनात कर दिया गया है । लंगूर और बंदर कभी साथ नहीं रहते हैं । इस लंगूर को देखकर लोगों को डर भी लग रहा है ।
Lucknow Metro places cutouts of Langurs at nine metro stations that are experiencing monkey menace, in a bid to scare away monkeys. Visuals from Badshah Nagar metro station. pic.twitter.com/5OxQBVjsgR
— ANI UP (@ANINewsUP) October 31, 2021
एक जानकारी जो आपको देना चाह रहा था । वो ये था कि जो तस्वीर आप सोशल मीडिया पर देख रहे हैं, वो बस एक कटआउट है, जो लंगूर की तरह है । इसे बस डराने के लिए रखा गया है । इस तरह के कटआउट को देखकर बंदर डरेंगे । वो चाह कर भी मेट्रो स्टेशन में नहीं आएंगे ।