Khandwa kisan: शर्मसार देश!, कीचड़ भरी सड़क पर लोटते हुए डीएम ऑफिस पहुंचा अन्नदाता श्यामलाल, जमीन पर अतिक्रमण को लेकर नहीं हो रही थी सुनवाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 14, 2024 12:25 PM2024-08-14T12:25:30+5:302024-08-14T12:26:09+5:30

Khandwa kisan: सहजला गांव के निवासी श्यामलाल के विरोध का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया।

Khandwa kisan Shameful country Annadata Shyamlal reached DM office rolling muddy road hearing not being held regarding encroachment land | Khandwa kisan: शर्मसार देश!, कीचड़ भरी सड़क पर लोटते हुए डीएम ऑफिस पहुंचा अन्नदाता श्यामलाल, जमीन पर अतिक्रमण को लेकर नहीं हो रही थी सुनवाई

photo-ani

Highlightsजिलाधिकारी ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई का आदेश दिया है।यह मामला पहली बार उनके संज्ञान में आया है। 

Khandwa kisan: मध्यप्रदेश के खंडवा में एक किसान मंगलवार को कीचड़ भरी सड़क पर लोटते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा और स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई जो उसकी जमीन पर अतिक्रमण के बारे में उसकी शिकायत को कथित तौर पर नजरअंदाज कर रहे थे। सहजला गांव के निवासी श्यामलाल के विरोध का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। जिलाधिकारी ने उसकी शिकायत पर कार्रवाई का आदेश दिया है।

जिलाधिकारी अनूप कुमार सिंह ने कहा कि किसान ने दावा किया कि पटवारी उसकी जमीन का सीमांकन करने की उसकी याचिका पर ध्यान नहीं दे रहा है और किसी ने उस पर अतिक्रमण कर लिया है। सिंह ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के एसडीएम को अगले दस दिन के भीतर सीमांकन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि यह मामला पहली बार उनके संज्ञान में आया है। 

Web Title: Khandwa kisan Shameful country Annadata Shyamlal reached DM office rolling muddy road hearing not being held regarding encroachment land

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे